मगरलोड उत्तर सिंगपुर परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेन्द्राचुवा में तेंदुए की दहशत, बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, वन विभाग अलर्ट - - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Sunday, 2 February 2025

मगरलोड उत्तर सिंगपुर परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेन्द्राचुवा में तेंदुए की दहशत, बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, वन विभाग अलर्ट -

 मगरलोड उत्तर सिंगपुर परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेन्द्राचुवा 

में तेंदुए की दहशत, बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, वन विभाग अलर्ट -














आज दिनांक 02.02.2025 को समय सुबह लगभग 7.30 बजे उत्तर सिंगपुर परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेन्द्राचुवा राजस्व क्षेत्र में स्कूल तालाब के नीचे सड़क किनारे छापरबाहरा नाला के पास एक व्यक्ति का क्षतविक्षत लाश पड़ा होने की सूचना प्राप्त हुआ। प्राप्त सूचना अनुसार परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर सिंगपुर द्वारा वनअमला के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया। घटना स्थल पर मौजूद साक्ष्य एवं तेन्दुआ के पैरों के निशान के आधार पर उक्त घटना प्रथम दृष्टया वन्यप्राणी तेन्दुआ द्वारा जनहानि होना पाया गया। मृतक व्यक्ति को स्थानीय ग्रामिणों द्वारा मनराखन पिता झगरूराम गोंड़ उम्र लगभग 54 वर्ष निवासी ग्राम सोनारिनदैहान के नाम से पहचान बताया गया। अधिकारी द्वारा ग्रामिणों से और पुछताछ करने पर मृतक को दिनांक 01.02.2025 की रात्रि 10 बजे ग्राम बेन्द्राचुवा मे देखा गया था तथा रात्रि लगभग 11 एवं 11.30 बजे के मध्य ग्राम बेन्द्राचुवा के बाहर मुख्यमार्ग किनारे नशे में धुत्त अवस्था सोये होने की जानकारी प्राप्त हुआ। दिनांक 02.02.2025 को सुबह 6.00 बजे ग्रामिणों ने सड़क किनारे सायकल, गमछा एवं जूता के साथ खून के निशान तथा घसीटने के निशान देखे जाने पर खून के निशान को देखते हुए आगे बढ़ने पर छापरबाहरा नाला के पास झाड़ी में मृतक का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला जिसकी सूचना उनके द्वारा सरपंच ग्राम पंचायत पठार को दिया गया पश्चात् उनके माध्यम से तेन्दुआ द्वारा जनहानि की सुचना वन अमले को दी गयी। शासन के प्रावधान अनुसार वन्यप्राणी तेन्दुआ द्वारा जनहानि किये जाने पर उसकी पत्नि भानबाई ध्रुव को तत्काल आर्थिक सहायता राशि 25000.00 (अक्षरी राशि रूपये पच्चीस हजार मात्र) उपस्थित पंचो के समक्ष परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर सिंगपुर द्वारा नगद प्रदाय किया गया। उक्त घटना पर अग्रिम कार्यवाही करते हुए वन्यपशु द्वारा जनहानि का प्राथमिक सूचना प्रकरण दर्ज कर जांच कार्यवाही की जा रही है।पंचनामा



हम अधोहस्ताक्षर कर्ता पंचगणों का यह पंचनामा देना है कि आज दिनांक - 02/02/2025 दिन रविवार समय सुबह 7:30 एएम बजे ग्राम - बेन्द्राचुवा में तालाब के पास सड़क किनारे एक साईकल, एक जोडी जूता. एव पड़ा हुआ था। इसके पास घसीटने সুন धब्बे फैले हुए प्राणी का निशानन थे, जगह में हिंसक के पैर के निशान दिखाई दिया हमगार एवं वन विभाग के कर्मचारी, अधिकारियों द्वारा घसीटने के निशान का पीछा करते हुए गये तो एक जगह अधिक मात्रा में खून एवं माला, एक हाफ पेंट पड़ा मिला और आगे जाने पर एक आदमी मृत अवस्था में झाड़ियों में पड़ा मिला। पास जाकर नजदीक से देखने पर स्पष्ट हुआ कि उक्त मृत आदमी को हिंसक वन्य प्राणी द्वारा उसके पीछे के हिस्से एवं कान को भक्षण किया गया है। मृत्त आद‌मी का नाम मनराखन पिता सगरु राम गोंड़ ग्राम - सोनरिन देहान-पहचान बताया गया। उक्त घटना ग्राम- वेन्द्राचुवा के राजस्व क्षेत्र स्कूल तालाब के नीचे छापर बाहरा नाला के पास जिसका वन कर्मचारी। अधिकारीयों द्वारा मौके पर नजरी नक्शा तैयार किया गया।


यही हम पंचगणों का सही सही पंचनामा है। पंचनामा पढ़ा, सुना, सही पाकर अपना हस्ताक्षर किया।


पंचगनों का नाम पता


हस्ताक्षर


① शत्रुहन सिंह कंवर (व.प्र.स. अध्यक्ष) बेन्द्रायुवा


② खिलावन पिता ग्वाल यादव


3 योगेश पुत्र घसिया राम ध्रुव सोनारिन्देहन


खिलावन एफिजोनी


④ वेदप्रकाश पिता प्रतिम साइ बेन्दाचुवा


वेदहाकाव्य


⑤ लुकेश 50 राम सिंह यादव


बदेश यादव





Post Top Ad