नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 निर्वाचन क्षेत्रों में 9 से 11 और 15 से 17 फरवरी तक शराब बिक्री पर प्रतिबंध जिला दण्डाधिकारी ने जारी किया आदेश - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Saturday, 8 February 2025

नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 निर्वाचन क्षेत्रों में 9 से 11 और 15 से 17 फरवरी तक शराब बिक्री पर प्रतिबंध जिला दण्डाधिकारी ने जारी किया आदेश


 नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025

 निर्वाचन क्षेत्रों में 9 से 11 और 15 से 17 फरवरी तक शराब  बिक्री पर प्रतिबंध

 जिला दण्डाधिकारी ने जारी किया आदेश



धमतरी 08 फरवरी 2025/ नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत जिले में आगामी 11 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने सुश्री नम्रता गांधी ने 11 फरवरी से दो दिन पूर्व से लेकर मतदान समाप्ति तक, याने कि 9 फरवरी से 11 फरवरी तक और मतगणना 15 फरवरी को नगरीय निकाय क्षेत्रों में स्थित सभी देशी मदिरा दुकान, देशी मदिरा दुकान कम्पोजिट, विदेश मदिरा दुकान, विदेशी मदिरा दुकान कम्पोजिट, सी.एस.2(ग-अहाता), सी.एस.2 (ग-कम्पोजिट अहाता), एफ.एल. 1 (ख-अहाता), मद्य भाण्डागार धमतरी, एफ.एल.3 होटल बार एवं एफ.एल.4 क व्यावसायिक क्लब को बंद करने के आदेश जारी किया है। उन्होंने छ.ग. आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 24 की उपधारा (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त आदेश जारी किया है।

             कलेक्टर ने नगरपालिक निगम धमतरी की देशी, विदेशी कम्पोजिट मदिरा दुकान धमतरी मेन, सुंदरगंज, दानीटोला, बठेना वार्ड, नवागांव वार्ड, नहरनाका, हटकेशर वार्ड, सोरम, प्रीमियम शॉप और एफ.एल. 3 हरियाली रेस्टोरेंट एवं बार रूद्री रोड धमतरी, एफल.एल. 3 फैमिली ढाबा एण्ड रेस्टोरेंट बार बस्तर रोड, धमतरी तथा एफ.एल.4-क व्यवसायिक क्लब द रायले रिम्मीज सोशल क्लब रूद्री रोड एवं मद्य भाण्डागार धमतरी को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। नगर पंचायत कुरूद स्थित देशी, विदेशी, कम्पोजिट मदिरा दुकान, एफ.एल.3 कुरूद इन रेस्टोंरेंट एवं बार, देशी, विदेशी, कम्पोजिट मदिरा दुकान मगरलोड, भखारा, आमदी और नगरी को बंद रखने के निर्देश कलेक्टर ने दिया है। कलेक्टर ने आबकारी अमले को निर्देशित किया है कि उक्त अवधि में मदिरा के अवैध धारण, विक्रय, परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाना सुनिश्चित किया जाए।

इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के तहत प्रथम चरण में 17 फरवरी को धमतरी और मगरलोड जनपद पंचायत क्षेत्र में चुनाव होंगे। कलेक्टर सुश्री गांधी ने 15 फरवरी से 17 फरवरी तक संबंधित क्षेत्र की मदिरा दुकानों को बंद रखने के निर्देश हैं।

Post Top Ad