नगर पंचायत मगरलोड में अंबेडकर जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाया -- कविता यादव
धमतरी मगरलोड / संविधान निर्माता बाबा डांक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर नगरपंचायत मगरलोड भैसमुन्डी के बुथ क्रमांक 65 देवतालाब शिव मंदिर, निर्मला घाट ,पचरी में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें महिलाओं पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और सार्वजनिक स्थलों पर सफाई रखने का संकल्प लिया और 14 अप्रेल को बाबा साहब का जयंती को समरसता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। स्वच्छता अभियान में बुथ प्रभारी महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती कविता यादव,बुथ अध्यक्ष युवराज साहू, पूर्व पार्षद रोहित साहू, पूर्व एल्डरमेन श्रीमती शांति देवांगन,यतीन्द्र साहू, विष्णु साहू, नेहरू साहू, यादराम साहू, पोखन ध्रुव ,दमयंतीन साहू,भामा बाई, पूनिया बाई, सत्यवती साहू,लछणी ध्रुव, पूजा साहू,पेमीन साहू,ओमकुमारी, कुंती बाई,शुभा ध्रुव, नंदनी साहू,बंसती साहू सहित अनेक लोग उपस्थित थे।*