डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया जाएगा इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में दोपहर 1 बजे से - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Sunday, 13 April 2025

डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया जाएगा इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में दोपहर 1 बजे से

 


डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया जाएगा

इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन

जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में दोपहर 1 बजे से



गरियाबंद 13 अप्रैल 2025/  14 अप्रैल 2025 को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला स्तरीय समारोहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगा। कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया जाएगा। साथ ही विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत सभाकक्ष में दोपहर 1 बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री का वर्चुअल उदबोधन भी होगा। कार्यक्रम में क्षेत्र के सांसद, विधायक, विशिष्ट अतिथियों सहित समाज प्रमुखों, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।


       कार्यक्रम में डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केन्द्र हेतु प्रति विकासखण्ड से आहूत 10-10 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सीएससी के वी एल ई सर्विस प्रदाता के मध्य एमओयू की कार्यवाही की जाएगी। कार्यक्रम में 24 अप्रैल 2025 को पंचायत राज दिवस के अवसर पर अटल डिजिटल सुविधा केंद्र के शुभारंभ की जानकारी प्रदान किया जाएगा। जिन पंचायतों में पहले से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण पंचायत एंबेसडर हैं, उन्हें विशेष रूप से कार्यक्रम में आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा। जिन पंचायतों में अब तक कोई प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण पंचायत-एंबेसडर नियुक्त नहीं हुआ है, वहाँ उपयुक्त व्यक्ति को चयनित कर एंबेसडर नियुक्त किया जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण  अंतर्गत चल रहे सर्वेक्षण विशेष पखवाड़ा "मोर दुवार साय सरकार" महाभियान  15 अप्रैल से 30 अप्रेल तक की जानकारी हितग्राहियों को दी जाएगी। और उन्हें पूरी प्रक्रिया से अवगत कराई जाएगी, ताकि कोई भी पात्र परिवार योजना से वंचित न रहे। साथ ही कार्यक्रम में भू-जल स्तर के सम्बन्ध में जानकारी देना तथा वाटर हार्वेस्टिंग बनाने हेतु संकल्प दिलाया जाएगा।

Post Top Ad