धमतरी मगरलोड आज का ताजा समाचार शिक्षक रवि शिक्षा गौरव अलंकरण से सम्मानित- विकासखंड मगरलोड के शासकीय प्राथमिक शाला मोहदी के शिक्षक श्री रवि कांत पुरी गोस्वामी का मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अंलकरण शिक्षादूत ेलिए चयन हुआ है , विदित हो की यह विशिष्ट अलंकरण शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने वाले शिक्षकों को दिया जाता है बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री रवि कांत पुरी गोस्वामी मृदुभाषी व्यवहार , कुशल शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने वाले ,समुदाय के साथ मधुर संबंध, सबसे अधिक ऑनलाइन कक्षा लेने वाले ,पढ़ाई तुहर पारा का सफल संचालन शैक्षणिक सांस्कृतिक कार्यों के प्रति समर्पित है ,एम,एस,सी तक शिक्षाप्राप्त रवि जी को शिक्षादूत सम्मान कलेक्टेट सभाकक्ष धमतरी मे 18 सितम्बर सम्मान दिया जाएगा ,,शिक्षक रविकांत की इस उपलब्धि पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी एल आर बरिहा प्राचार्य ए,के ध्रुव, बीआरसीसी ओ,पी,चन्द्राकर ए,बी,ई,ओ,द्वय के,आर साहू ,मनीष ध्रुव लोकैश्वरी रोहित यादव सरपंच बेलोरा ,अरूणा ध्रुव सरपंच मोहदी ,रूपेश शर्मा दयालु राम साहू रामचरण साहू भाऊराम ध्रुव बृजलाल अग्निवंशी इन्द्रजीत बागडे सरपंच ग्राम पंचायत मोहदी ऋषि पटेल भूषण साहू अशोक सोनबेर विसनूराम दिनेश जाटव नरेश साहू भोलाराम सिन्हा कुंती ध्रुव पदमिणी साहू संतोषी साहू दीपा यादव सुभाष साहू कोमल साहू मोहन साहू प्रेमवाल साहू हेमन्त साहू ,बसंती सिन्हा इन्दु ध्रूव प्रवीण साहू दुष्यंत साहू भानुप्रयाप साहू योगेन्द्र ध्रुव,एस एम सी अध्यक्ष यादव झुमुक साहू हरीश साहू धनश्याम सेन संतराम यादव लुकेश यादव सहित सभी समूदाय के प्रबुद्ध जनो ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है
पत्रकार कैलाश टांडे मगरलोड