छत्तीसगढ़ नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग जी ने अपनी प्रिय बहन के जन्मदिन के शुभ अवसर पर एक यादगार तरीके से जन्मदिन को सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर उन्होंने मलखंब एसोसिएशन नारायणपुर को 10 मलखंब और मलखंब के खिलाड़ियों को वस्त्रोपहार प्रदान किया ।इस शुभ घड़ीपर उन्होंने मलखंब क्रीड़ा परिसर के लिए आवंटित नवीन भूखंड में मलखंब के खेल का शुभारंभ फीता काटकर किया उनके साथ थी उनकी प्रिय बहन जिनका जन्मदिन उन्होंने उत्सव के रूप में मनाया साथ हीअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सम्मानीय श्री जयंत वैष्णव जी रक्षित निरीक्षक सम्मानीय दीपक कुमार साव जी इसके अलावा अन्य अन्य स्नेही जन भी उपस्थित थे। सम्मानित पुलिस अधीक्षक महोदय के बहन जी को हम जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हैं उनके लिए मंगल कामनाएं करते हुए आभार व्यक्त करते हैं। मलखंब एसोसिएशन नारायण पुर आपका सदैव ऋणी रहेगा। हम आपके सहयोग के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेंगे। इस अमूल्य सहयोग के लिए आपको कोटि-कोटि साधुवाद।
Post Top Ad
Popular Posts
-
पत्रकार कैलाश टांडे छत्तीसगढ़ धमतरी:- मगरलोड ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले उत्तर सिंगपुर सर्कल मगरलोड के मडेली बिट के जंगल पर लगी सीसीटीवी फुटे...
-
धमतरी मगरलोड नगर पंचायत में कांग्रेस का फिर कब्जा, लिलेश सुरेश साहू ने 1100 सौ अधिक वोट से दर्ज की जीत धमतरी मगरलोड नगर पंचायत मगरलोड एक ब...
-
मगरलोड उत्तर सिंगपुर परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेन्द्राचुवा में तेंदुए की दहशत, बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, वन विभाग अलर्ट - आज दिनांक 02...
Tuesday, 15 September 2020
नारायणपुर जिले के पुलिस पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग जी ने अपनी प्रिय बहन के जन्मदिन
छत्तीसगढ़ नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग जी ने अपनी प्रिय बहन के जन्मदिन के शुभ अवसर पर एक यादगार तरीके से जन्मदिन को सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर उन्होंने मलखंब एसोसिएशन नारायणपुर को 10 मलखंब और मलखंब के खिलाड़ियों को वस्त्रोपहार प्रदान किया ।इस शुभ घड़ीपर उन्होंने मलखंब क्रीड़ा परिसर के लिए आवंटित नवीन भूखंड में मलखंब के खेल का शुभारंभ फीता काटकर किया उनके साथ थी उनकी प्रिय बहन जिनका जन्मदिन उन्होंने उत्सव के रूप में मनाया साथ हीअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सम्मानीय श्री जयंत वैष्णव जी रक्षित निरीक्षक सम्मानीय दीपक कुमार साव जी इसके अलावा अन्य अन्य स्नेही जन भी उपस्थित थे। सम्मानित पुलिस अधीक्षक महोदय के बहन जी को हम जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हैं उनके लिए मंगल कामनाएं करते हुए आभार व्यक्त करते हैं। मलखंब एसोसिएशन नारायण पुर आपका सदैव ऋणी रहेगा। हम आपके सहयोग के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेंगे। इस अमूल्य सहयोग के लिए आपको कोटि-कोटि साधुवाद।
Tags
# खास खबर

About Kailash Tande
छत्तीसगढ़ का रत्न समाचार पत्र प्रधान संपादक Name:- Mr.kailash tande
खास खबर
Labels:
खास खबर