मगरलोड राजिम राज का वार्षिक सम्मेलन गौरव ग्राम खिसोरा मे आयोजन किया गया मरार समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुनील पटेल ने कहा कि गौरव ग्राम खिसोरा का इतिहास भुलाया नहीं जा सकता - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Monday, 14 April 2025

मगरलोड राजिम राज का वार्षिक सम्मेलन गौरव ग्राम खिसोरा मे आयोजन किया गया मरार समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुनील पटेल ने कहा कि गौरव ग्राम खिसोरा का इतिहास भुलाया नहीं जा सकता


 मगरलोड  राजिम राज का वार्षिक सम्मेलन गौरव ग्राम खिसोरा मे आयोजन किया गया

 मरार समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुनील पटेल ने कहा कि गौरव ग्राम खिसोरा का इतिहास भुलाया नहीं जा सकता




    राजिम राज का वार्षिक सम्मेलन गौरव ग्राम खिसोरा मे आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारम्भ मरार पटेल समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील पटेल जी एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री तेजराम पटेल (शिक्षक )अध्यक्ष राजिम राज जिला गरियाबंद एवं प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष मरार समाज छत्तीसगढ़ महामंत्री दुलेश्वर पटेल उपाध्यक्ष खेलू पटेल व्यपारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कमलेश पटेल अशोक पटेल एवं समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति मे समाज की आराध्य देवी माता शाकम्भरी एवं भगवान श्रीराम चंद्र की पूजा अर्चना के साथ प्रारम्भ हुआ l

     मरार समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुनील पटेल ने कहा कि गौरव ग्राम खिसोरा का इतिहास भुलाया नहीं जा सकता, क्योंकि इस धरती पर छ सेनानी जन्म लिया, जिसमें चार हमारे पटेल समाज के है l जिन्होंने राजिम राज का सामाजिक संगठन एक राज के रूप मे किया l इतना ही नहीं, स्व. माधोराम पटेल जी राजिम के संगठन को मजबूत करने के साथ छत्तीसगढ़ मरार समाज की संकल्पना को साकार कर मूर्त रूप प्रदान किया l और मरार समाज छत्तीसगढ़ की स्थापना पुरानी बस्ती महामाया मे स्थापना किया l

    मरार समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान संयोजक श्री राजेन्द्र नायक ने कहा की हमारा समाज बहुत ही संगठित समाज है, मेहनत कस समाज है, संगठन की ताकत से प्रदेश कार्यालय रायपुर मे प्रदेश स्तरीय छात्रावास का निर्माण किया गया है, जिसमें समाज के बहुत बच्चे रहकर उच्च शिक्षा की शिक्षा प्राप्त कर रहे है, चाहे डॉक्टर, इंजिनियर, वकील, psc, UPSC आदि की कोचिंग छात्रावास मे रहकर अध्ययन अध्यापन कर रहे है l शिक्षा समाज की रीढ़ है, जो दुनिया की हर ताला को खोलती है l

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं राजिम राज अध्यक्ष श्री तेजराम पटेल शिक्षक ने कहा की हमारा समाज बहुत ही संगठित समाज है,गौरव ग्राम के पुरोधा स्व. माधोराम पटेल, स्व. देवीराम पटेल के गौरवशाली इतिहास को भुलाया नहीं जा सकता, क्योंकि आजादी की लड़ाई लड़ते लड़ते पूरे मरार समाज को संगठित कर एक सूत्र मे बांध दिया है l राजिम राज के संगठन को स्थापित कर निरंतर सन 1947के पश्चात स्थापना से लेकर सन 2000तक संगठन को मजबूती प्रदान किया, फिर आदरणीय रोशन पटेल जी ने पांच वर्ष, फिर स्व. बृज लाल पटेल ने सामाजिक संगठन को आगे बढ़ाया l

   आप लोगों ने 13अप्रैल 2022को मुझे अध्यक्ष के रूप मे समाज सेवक की जिम्मेदारी दिया, जो आज 3वर्ष पूर्ण हो गये है l समाज के लोगों को अपील करना चाहता हूँ कि हम अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे, हमारा समाज नशामुक्त हो, सवालम्बन की ओर आगे बढ़े, तभी हमारा समाज विकास कर सकता है l

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के द्वारा समाज के प्रतिभावान बच्चों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, 500/की नगद राशि प्रदान कर सम्मान किया गया, साथ ही समाज के नवनिर्वाचित, सरपंच, उपसरपंच, जनपद सदस्य, पार्षद को भी समाज गौरव के नाम से सम्मानित किया गया, तथा समाज को निरंतर समाज सेवा कर रहे है ऐसे बुजुर्गो को समाज रत्न से सम्मानित किया गया l

समाज के विशिष्ट अतिथि श्री वीरेन्द्र कुमार साहू जी ने कहा की समाज के लोगों द्वारा इस प्रकार प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के लिए अनुकरणीय पहल है मै समाज के लोगों को विश्वास दिलाता की मेरे योग्य कोई सेवा हो, तो मुझे सेवा का अवसर प्रदान करें मै उसे पूर्ण करने का प्रयास करूंगा l ग्राम पंचायत खिसोरा के सरपंच श्री मती राखी ने सम्बोधित करते हुए कहा की पटेल समाज मेरे परिवार की तरह है, वे मेरे सुख दुख के साथी है, पटेल समाज के लोग जो मुझे सम्मान दिया है उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद देती हूँ l

कार्यक्रम मे अतिविशिष्ट अतिथि  श्री सुनील पटेल प्रदेश अध्यक्ष, तेजराम पटेल प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं अध्यक्ष राजिम राज, श्री राजेन्द्र नायक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं संयोजक मरार समाज छत्तीसगढ़ विशिष्ट अतिथि वीरेन्द्र साहू जनपद अध्यक्ष मगरलोड, श्री मती तिलोत्मा साहू जनपद सदस्य, श्री मती राखी साहू सरपंच खिसोरा, श्री मती इन्दु पटेल, श्री सोमनाथ पटेल प्रदेश महामंत्री, श्री नारायण पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष श्री फिरंगी पटेल प्रदेश अंकेक्षक, नारायण पटेल सचिव राजिम राज, कैलाश पटेल कोषाध्यक्ष राजिम राज, उपाध्यक्ष गणपत पटेल, दामोदर पटेल, थूकेल पटेल, संरक्षक विनोद पटेल, प्यारी पटेल सलाहकार, दीपक पटेल, गुलाब पटेल, तीजन पटेल, लक्ष्मी पटेल, सुखराम पटेल, दाऊलाल पटेल, किशन, मदन, वेंकट पटेल, भारत पटेल विष्णु पटेल, कुंजबिहारी, प्रहलाद, संतोष, भुखन, आनंद पटेल, बिसहत पटेल, हरिशंकर, महेन्द्र, खूबचंद, कौशल, हेमंत गांव से हजारों की संख्या मे गणमान्य नागरिक, महिला एवं पुरुष, युवा साथी उपस्थित रहे l

कार्यक्रम की सफलता के लिए समाज के लोगों का सादर आभार साधुवाद l

उक्त जानकारी ग्रामीण अध्यक्ष तीजन पटेल ने प्रदान किया l

Post Top Ad