नगर पंचायत मगरलोड-भैंसमुंडी में चल रहा अतिक्रमण/अवैध निर्माण का खेल
अतिक्रमण करने वालों पर लगाम लगाने में नगर पंचायत नाकाम
धमतरी मगरलोड वर्षो से आए दिन लग रहे जाम की कोई सुधि लेने वाला नहीं है। जाम का मुख्य कारण नगर में सड़क किनारे तक लोगों ने अतिक्रमण कर कब्जा जमा लिया है। इस मामले में नगर पंचायत केवल खानापूर्ति ही कर रहा है। नगर पंचायत ठेला व दुकानदारों पर छोटा-मोटा अर्थ दंड लगाकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेता है। इसी भीषण जाम का शिकार 2 वर्ष पहले ताबड़तोड़ कार्रवाई किया गया था भी हुए थे। इसके बाद अतिक्रमण पर बुलडोजर तो गरजा पर अब बस रस्मअदायगी हो रही है।
नगर के शासकीय भूमियो पर चल रहा लगातार अतिक्रमण का खेल, अतिक्रमणकारी शासकीय भूमि पर कब्जा कर बना रहे दुकान
पूर्व में भी अतिक्रमणकारियों द्वारा नगर के अलग अलग जगह के शासकीय भूमि पर कब्जा का दुकान बना चुके है ।
नगरवासियो द्वारा बार बार शिकायत करने पर नगर के सक्षम अधिकारी व जनप्रतिनिधि मुखबधिर बने बैठे है ।
ऐसा प्रतीत होता है कि अतिक्रमण में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का कब्जा कारियों के साथ सांठ-गांठ है,मोटी कमाई की जा रही है तथा नगर के शासकीय जमीनों को बेचा जा रहा है ।
अतिक्रमण के मामले में शासन-प्रसासन का चुप्पी अतिक्रमण कारियों का हौसला बुलंद होता नजर आ रहा । नगर के ऐसी दुर्दशा से भगवान भरोषे है ।


