कोसरिया मरार समाज का वार्षिक सम्मेलन 13 अप्रैल को गौरव ग्राम खिसोरा में - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Friday, 11 April 2025

कोसरिया मरार समाज का वार्षिक सम्मेलन 13 अप्रैल को गौरव ग्राम खिसोरा में

 मगरलोड 

वार्षिक सम्मेलन 13 अप्रैल को खिसोरा मे कोसरिया मरार समाज का वार्षिक सम्मेलन 13 अप्रैल को गौरव ग्राम खिसोरा में 





कोसरिया मरार ( पटेल )समाज राजिम राज जिला गरियाबंद जिसके अंतर्गत मगरलोड तहसील, राजिम तहसील, छुरा तहसील, गरियाबंद तहसील का वार्षिक सम्मेलन मगरलोड तहसील के गौरव ग्राम खिसोरा मे 13अप्रैल को सरस्वती शिशु मंदिर खिसोरा सेनानी भवन के सामने आयोजित किया गया है l

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सम्मानीय श्री भोजराज नाग एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री तेजराम पटेल (शिक्षक )अध्यक्ष राजिम राज जिला गरियाबंद एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मरार समाज छत्तीसगढ़ होंगे l कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि सम्मानीय श्री राजेन्द्र नायक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं संयोजक मरार समाज छत्तीसगढ़, श्री सुनील पटेल प्रदेश अध्यक्ष मरार समाज छत्तीसगढ़, एवं प्रकाश बैस भाजपा जिलाध्यक्ष धमतरी, विशेष अतिथि वीरेन्द्र कुमार साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत मगरलोड, श्री टीकाराम कँवर सदस्य जिला पंचायत धमतरी, श्रीमती तिलोत्मा साहू जनपद सदस्य मगरलोड, श्री मती राखी साहू सरपंच ग्राम पंचायत खिसोरा, श्री सोमनाथ पटेल प्रदेश महामंत्री, फिरंगी पटेल प्रदेश अंकेक्षक, श्री नारायण पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री नारायण पटेल सचिव राजिम राज, कैलाश पटेल कोषाध्यक्ष राजिम राज, श्रीमती इन्दु पटेल उपसरपंच खिसोरा होंगे l

उक्त जानकारी राजिम राज अध्यक्ष श्री तेजराम पटेल शिक्षक ने प्रेषित किया है l

Post Top Ad