राजधानी रायपुर में राष्ट्र स्तरीय सतनामी युवक -युवती परिचय सम्मेलन 02 फरवरी को आयोजित.... मनचाहा जीवन साथी की तलाश में देश भर से पहुंचेंगे सतनामी युवा.. - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Wednesday, 29 January 2025

राजधानी रायपुर में राष्ट्र स्तरीय सतनामी युवक -युवती परिचय सम्मेलन 02 फरवरी को आयोजित.... मनचाहा जीवन साथी की तलाश में देश भर से पहुंचेंगे सतनामी युवा..

 राजधानी रायपुर में राष्ट्र स्तरीय सतनामी युवक -युवती परिचय सम्मेलन 02 फरवरी को आयोजित....

मनचाहा जीवन साथी की तलाश में देश भर से पहुंचेंगे सतनामी युवा..



रायपुर छत्तीसगढ़ गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के तत्वधान में राजधानी रायपुर में राज टॉकीज के सामने स्थित "शहीद स्मारक भवन" में 02 फरवरी (रविवार) को सतनामी समाज के विवाह योग्य युवक- युवतियों का राष्ट्र स्तरीय भव्य परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसका  प्रसारण एलईडी.बडे स्क्रीन पर भी लाइव देखने को मिलेगा।

       आयोजन समिति अध्यक्ष के.पी. खण्डे, प्रवक्ता चेतन चंदेल एवं प्रतिनिधि भागचंद चतुर्वेदी ने बताया कि इस बार राजधानी  में 09 वें वर्ष का आयोजन  होने जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में छ.ग. के अलावा देश के विभिन्न प्रांतों में निवासरत सतनामी समाज के नवयुगल प्रतिभागी अपने अभिभावकों के साथ मनपसंद जीवन साथी की तलाश में राजधानी पहुंच रहे है । सम्मेलन में समाज के विधवा, विधुर व वैध तलाकशुदा प्राप्त महिला/ पुरुष भी भाग लेंगे। प्रतिभागियों के पंजीयन के लिए कार्यक्रम स्थल पर सुबह 09 बजे से तीन अलग-अलग विशेष काउंटर खुली रहेगी जहां अपनी दो रंगीन पासपोर्ट फोटो के साथ पंजीयन करवा सकेंगे। बिना पंजीयन किसी भी प्रतिभागी या उनके परिजनों को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। कार्यक्रम में नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर भी लगाई जा रही है। सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी आगंतुओं के लिए भोजन की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी वहीं समिति की महिलाएं दोनों पक्षों की काउंसलिंग करवाकर ज्यादा से ज्यादा रिश्ता कायम करने अपनी भूमिका निभायेगी ।कार्यक्रम पश्चात सभी पंजीकृत प्रतिभागियों की फोटो सहित बायोडाटा "बंधन पत्रिका" में प्रकाशित कर उसे नि:शुल्क प्रदान की जाएगी।

कार्यक्रम का प्रसारण पहली बार बड़े-बड़े एलईडी. स्क्रीन के साथ फेसबुक लिंक के माध्यम से पूरे देश भर में लाईव प्रसारित किया जाएगा।

Post Top Ad