गरियाबंद जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री सुखचंद बेसरा हैं। हाल ही में उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है और उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है। - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Wednesday, 3 December 2025

गरियाबंद जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री सुखचंद बेसरा हैं। हाल ही में उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है और उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है।

 राजिम ।जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के नवनियुक्त अध्यक्ष सुखचंद बेसरा आज प्रदेश के प्रथम  पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ल के निवास पहुंच आशीर्वाद लिए जहां शुक्ल ने बेसरा को आत्मीय शुभकामनाएं दी। बेसरा ने कहा कि शुक्ल परिवार से मेरा पुराना नाता रहा हैं। यह परिवार हमारा ही नही अपितु समूचे क्षेत्रवासियों का सबसे बड़ा मार्गदर्शक और हितचिंतक रहा हैं।शुक्ल ने अध्यक्ष पद को लेकर सबकी दावेदारी अपनी जगह पर ठीक थी लेकिन संगठन का निर्णय  सभी कांग्रेस जनो के लिए शिरोधार्य होता हैं । शुक्ल अपने निवास से बेसरा को अपने साथ लेकर कांग्रेस के जिला  कार्यालय गरियाबंद तक लेकर पहुंचे।

     


   पूर्व मंत्री शुक्ल के साथ पहुंचे कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुखचंद बेसरा का आज गरियाबंद नगर आगमन प्रथम बार हुआ रास्ते भर राजिम,कोपरा,पाण्डुका आदि के अलावा जिला मुख्यालय में शुक्ल एवं सुखचंद बेसरा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कांग्रेस के सेवादल,महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस,एनएसयूआई कार्यकर्ताओं सहित बड़ी तादात स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधि  मौजूद थे। लेकिन इन सब के बीच सुखचंद के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चल रहे पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल ने सब का ध्यान आकर्षित किया।अमितेश शुक्ल के गढ़ में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बेसरा का आत्मीय स्वागत चर्चा का विषय बना रहा।अमितेश के समर्थक दोनों नेताओं के नारे लगाते रहे।स्वागत में बढ़ चढ़ कर भाग लेने वाले अमितेश शुक्ल समर्थक ज्यादा थे।जिला मुख्यालय में पुन: सुखचंद बेसरा ने अपने वरिष्ठ और कद्दावर नेता प्रथम पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ल का आशीर्वाद लिया ।

राजिम के पंडित श्यामाचरण शुक्ल चौंक में शुक्ल के साथ कांग्रेस अध्यक्ष  बेसरा का समर्थकों ने आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया ।स्वागत करने वाले प्रमुख कांग्रेस जनो में पवन सोनकर, सुनील तिवारी, डेकेश्वर डीके ठाकुर, रामकुमार गोस्वामी, रुपेश साहू,गिरिश राजानी,राजेंद्र गुप्ता, नीरज ठाकुर, ताराचंद मेघवानी,रमेश वर्मा,देवेंद्र साहू,लालचंद मेघवानी,प्रहलाद गंधर्व, कुलेश्वर साहू,मुकेश भारती,रामनारायण साहू,जितेंद्र साहू,योगेश्वरी साहू,संध्या बंजारे, पुष्पा साहू,होरीलाल वर्मा,गैंदू यादव, शिवराम रात्रे,पन्नालाल वशिष्ठ  सुंदर साहू, कुंज निषाद , टिकेश आडिल,जीवराखन साहू आदि प्रमुख थे।

Post Top Ad