अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग में राष्ट्रीय समन्वयक बनाए जाने पर पूर्व विधायक माननीय लेखराम साहू जी का उसके ग्रृह ग्राम सिलौटी में घर-घर दिया आरती सजाकर नारियल भेंट कर बैंड बाजा डीजे में डांस नृत्य के साथ भव्य ऐतिहासिक स्वागत किया गया श्री लेख राम साहू जी के राष्ट्रीय
समन्वयक बनाए जाने पर पूरे गांव में उत्साह का माहौल है ग्रामीणों द्वारा कोई गले मिल रहा है कोई अपने कंधे पर बैठा रहे हैं गांव के हर आदमी में उमंग देखने को मिला ग्रामीणों का जनसभा देखते ही बन रहा था स्वागत के बेला में शत्रुघ्न साहू वकील बार एसोसिएशन के सदस्य सेवादल के अध्यक्ष होरीलाल साहू जी झमन लाल जी ग्राम के वरिष्ठ एवं ग्रामीण उपस्थित रहे





