मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं के सुशासन 1 वर्ष हुआं पूरा वन प्रबंधक समिति उत्तर सिंगपुर मेहंदी के रेंजर पंचराम साहू ने दिया शासन के योजनाओं की जानकारी
धमतरी मगरलोड छत्तीसगढ़ शासन वन विभाग में 9 दिसंबर से 20 दिसंबर मनाया जाएगा सुशासन दिवस, एक सप्ताह तक चलेगा संयुक्त वन प्रबंधन के अंतर्गत संचालित विभिन्न परियोजनाओं में राज्य के वनों एवं प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन हेतु प्रशिक्षण एवं विकास का प्रावधान रखा गया है ताकि संसाधनों के उचित प्रबंधन से स्थानीय समुदायों की वनों से निर्भरता कम करते हुये उन्हें सतत् लाभ प्राप्त हो सके। इस हेतु अनेक चरणों में प्रशिक्षण एवं क्षमता विकास कार्यक्रमों का आयोजन 9 दिसंबर से लेकर 20 दिसंबर तक मनाया जा रहा है इसी कार्यक्रम में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और इस कार्यक्रम के तहत हमारे उत्तर सिंगपुर परिक्षेत्र मोहदी में आयोजन किया गया था जिसमें हमारे रेंज के दो सर्कल के वन प्रबंधन समितियां का आज यहां सभा सम्मेलन था उसमें वन विभाग के अंतर्गत जो योजनाएं हैं उसकी जानकारी दिया गया है जैसे वृक्ष पेड़ संपदा है जो नियम है और आपका तेंदूपत्ता में क्या-क्या लाभांश मिलता है और उसके तहत पौधा रोपण है दो तीन प्रकार का फलदार रोपण है अंतर्गत क्या-क्या वनों पर शासन के समर्थन मूल्य में खरीदी किया जा रहा है उसका भी जानकारी दिए हैं साथ कार्यक्रम करते हैं जिसमें वनों के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए क्या कार्यक्रम करते हैं यह सब की विस्तृत जानकारी दिया गया है साथ ही साथ वन्य प्राणियों के बचाव और उसके संरक्षण संवर्धन के साथ-साथ वन प्राणी एवं मानव को कैसे रोके और हम आपस में मिलाकर कैसे रहे हमारे वन को और अधिक अच्छा कैसे बनाएं इसके बारे में जानकारी दिया गया है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंधन समिति अध्यक्ष गोवर्धन साहू सोनपरी वन सभापति हरि विनायक सिन्हा सरपंच प्रतिनिधि रोहित यादव पुरुषोत्तम सिन्हा मानसिंह साहू किशन साहू मोहन साहू झम्मनलाल दीवान एवं उत्तर सिंगपुर मेहंदी परिक्षेत्र समस्त स्टाफ मुकुंनदराव वाहने डिप्टी रेंजर कुमारी छाया ध्रुव वनरक्षक कुलेश्वर कंवर वनरक्षक चुरामन लाल पटेल वनरक्षक डोमार सिंह साहू डिप्टी रेंजर गौतम कुमार निषाद वनरक्षक रोहित कुमार तिवारी वनरक्षक प्रेमलाल लहरे डिप्टी रेंजर प्रभु राम कंवर वनरक्षक हरीश कुमार वनरक्षक जितेंद्र कुमार सोनी सुभाष चंद्र साहू वनरक्षक पारस वनरक्षक राजकुमार रात्रे मनोज कुमार गायकवाड वनरक्षक