नपा मगरलोड के फुटपाथ में व्यवपारियों का कब्जा, हो रही दुर्घटना नपा द्वारा दो बार नोटिस के बाद भी कारवाई शून्य, सड़को पर तेजी से हो रहा कब्जा - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Friday, 13 December 2024

नपा मगरलोड के फुटपाथ में व्यवपारियों का कब्जा, हो रही दुर्घटना नपा द्वारा दो बार नोटिस के बाद भी कारवाई शून्य, सड़को पर तेजी से हो रहा कब्जा

 नपा मगरलोड के फुटपाथ में व्यवपारियों का कब्जा, हो रही दुर्घटना

नपा द्वारा दो बार नोटिस के बाद भी कारवाई शून्य, सड़को पर तेजी से हो रहा कब्जा



मगरलोड. मगरलाेड ब्लाक में यातायात व्यवस्था बदहाल है। नगर पंचायत मगरलोड-भैंसमुंडी में सड़क चौड़ीकरण किया गया है। चौड़ीकरण की चपेट में आए व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों को शासन से मुआवजा राशि प्रदान कर मकान तोड़ा गया था। सड़क चौड़ीकरण होने के बाद अब मुआवजा राशि लेकर कई व्यावसायी यहां मकान निर्माण कर सड़क एवं फुटपाथ में टिन शेड लगाकर व्यवसाय कर रहे हैं। नगरवासियों ने सड़क पर मुआवजा लेने के बाद किए कब्जा हटाने, फुटपाथ से व्यावसायिक ठेला, व्यावसायिक बोर्ड हटाने की मांग की है। 


नागरिकों ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा अपने प्रतिष्ठान के सामने फुटपाथ में अतिक्रमण कर पक्का मकान भी बना लिया गया है। अधिकांश जगह सड़क में ठेला व व्यवसायिक बोर्ड लगाकर व्यवसाय किया जा रहा है। इससे सड़क फिर से सकरी हो गई है और आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। अतिक्रमण से राहगीरों का सफर करना मुश्किल हो गया है। पार्किंग की समस्या आ रही है। नगर पंचायत मगरलोड के सड़कों एवं फुटपाथ में टिन शेड लगाकर व्यवसाय करने के कारण ग्राहक अपना वाहन सड़कों पर खड़ा कर देता हैं, इससे आय दिन लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इसे लेकर नगर पंचायत के जवाबदार अधिकारी गंभीर नहीं है। 


नगर पंचायत द्वारा दो बार नोटिस देकर भूल गए। नगर पंचायत द्वारा व्यवसायियों को सड़क और फुटपाथ से ठेला, टिना शेड व व्यावसायिक बोर्ड तीन दिवस के भीतर हटाने व नहीं हटाने पर कड़ी करवाई करने की नोटिस तो थमाया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। जबकि दोनों बार के नोटिस में उल्लेख किया गया था तीन दिवस के भीतर नाली एवं सड़क के ऊपर से व्यवसायिक बोर्ड, व्यवसायिक ठेला व टीना सेड नही हटाने पर कड़ी कारवाई किया जायेगा। लेकिन नगर पंचायत द्वारा नोटिस देने के बाद भी कोई कारवाई नही किया गया। कारवाही नहीं होने के कारण अन्य व्यापारी भी सड़को पर व्यवसाय कर रहे है। जिससे मगरलोड में आए दिन राहगीर दुर्घटना होकर चोटिल हो रहे हैं। 


मुख्यकार्यपालन अधिकारी अशोक चौहान की स्वास्थ्य खराब के चलते लंबे अवकाश पर होने से उनका पक्ष नहीं लिया गया।

Post Top Ad