आज नीर भवन रायपुर मे सतनामी समाज की बैठक हुई।मिनी माता के नाम पर रखा जाए नवीन विधानसभा भवन - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Saturday, 5 September 2020

आज नीर भवन रायपुर मे सतनामी समाज की बैठक हुई।मिनी माता के नाम पर रखा जाए नवीन विधानसभा भवन


आज नीर भवन रायपुर मे सतनामी समाज की बैठक हुई।

1 नया रायपुर मे बनने वाली नया विधानसभा भवन मिनीमाता भवन के नाम से बनने या नही बनने पर समाज मे शंका है। क्युकी अभी जिस भवन मे विधानसभा लगती है मिनीमाता जी के नाम पर है।

इस शंका को दूर करने तथा नवीन विधनसभा भवन को मिनीमाता जी के नाम पर ही रखने मुख्यमंत्री से सतनामी समाज का प्रतिनिधि मंडल मिलेगा। किसी तरह की विवादास्पद प्रतिक्रिया पोस्ट मेसेज न डाले जाए । अभी निर्माण कार्य प्रारम्भ ही हुआ है।

2 गुरु बालक दास जी शहादत स्थल औरबंधा जिला मुंगेली से धारा 144 हटाने और सतनामी समाज को स्थल सौपने पर  मुंगेली सतनामी समाज के साथ मिटिंग कर तथा औरबंधा के अन्य समाज के साथ समन्वय बनाने कार्य किया जाकर वेधनीक और शान्ति पुर्वक उचित राह निकाली जायेगी।

तथा इस मुद्दे को हल करने प्रतिनिधि मंदल मुख्यमंत्री जी मिलेगी।

3 आरक्षण बढोतरी तथा पदोन्नति मे आरक्षण के सम्बंध मे भी मुख्यमंत्री जी से इस विषय के एक्सपर्ट मिलेगी।

4 सतनाम संदेश यात्रा से समाज मे एकजुटता आयी है। सभी लोग एक मंच मे आये है शासन प्रशासन गैर समाज मे स्माजिक एकता का संदेश गया है।

इस सतनाम संदेश यात्रा को पूरे प्रदेश मे निकालने निर्णय लिया गया।

इसमे उपस्थित सभी वर्गो ने समर्थन दिया।

जय सतनाम

सुशीला जोशी

प्रदेश अध्यक्ष सतनामी समाज 

महिला प्रकोष्ठ 

मिनी माता के नाम पर रखा जाए नवीन विधानसभा भवन: मोहित जांगड़े

प्रदेश के सबसे अग्रणी सर्व समाज सेवा संगठन भीम रेजीमेंट के पंडरिया ब्लाक संयोजक कवर्धा मोहित जांगड़े ने नवीन विधानसभा भवन का नाम मिनीमाता यथावत रखने की मांग की है जांगड़े जी ने कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा का नाम ममतामई मिनीमाता के नाम पर रखा गया है अब प्रदेश में कांग्रेस की भूपेश सरकार द्वारा नवीन विधानसभा भवन निर्माण किया जा रहा है छत्तीसगढ़ के लिए यह निर्माण गर्व की बात है लेकिन खुशी के साथ ही बड़ी दुख की बात यह है कि नवीन विधानसभा भवन की भूमि पूजन की बोर्ड पर कहीं भी मिनीमाता विधानसभा भवन अंकित नाम अंकित नहीं किया गया है इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चरणदास महंत और मंत्री ताम्रध्वज साहू इस पर संबंध के उद्घघोषना के दौरान कहीं भी विधानसभा भवन का नाम मिनी माता जी के नाम से रखने का जिक्र तक नहीं किया गया शासन के शीर्ष पर बैठे हमारे मुख्य लोगों के द्वारा हुई इस चूक से छत्तीसगढ़ के सर्व समाज के जनता इससे काफी आहत है और सतनामी समाज में निराशा के साथ साथ नाराजगी के आक्रोश भरा हुआ है भीम रेजीमेंट छत्तीसगढ़ के ब्लॉक संयोजक मोहित जांगड़े ने नवीन विधानसभा का नाम ममतामई मिनीमाता  के नाम तत्काल विलम घोषणा करने की मांग की है उन्होंने कहा है कि सरकार ऐसा नहीं करेगी तो भीम रेजीमेंट छत्तीसगढ़ संगठन पूरे प्रदेश में आंदोलन करने की बात कही है

Post Top Ad