अभनपुर भक्तिन कुटी में प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ का बैठक संपन्न:-हरीश कुर्रे
पत्रकार कैलाश टांडे छत्तीसगढ़
8964081105
एक नाम एक आवाज एक समाज प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में अभनपुर क्षेत्र के सतनामी समाज के युवा , वरिष्ठ समाजसेवी, बुजुर्ग, महिला शामिल हुए जिसमें अभनपुर परीक्षेत्र सतनामी समाज के अध्यक्ष श्री राधा किशन टंडन व प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री हेमंत सॉन्ग प्रदेश अध्यक्ष, श्री दीपक मिरी प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, श्री सुशील जांगड़े जी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, श्री हरीश कुर्रे जी प्रदेश महासचिव युवा प्रकोष्ठ, रायपुर संभाग अध्यक्ष भूपेंद्र ग्रितलहरें, प्रदेश प्रतिनिधि राजेश परमार, प्रदेश अध्यक्ष आईटी सेल गोकुल रात्रे, गरियाबंद जिला अध्यक्ष मोहन ढीढी, रायपुर जिला अध्यक्ष विजय मांडे, रायपुर जिला सलाहकार अजीत मोहले, अभनपुर ब्लॉक सलाहकार जितेंद्र बंजारे, अभनपुर ब्लॉक अध्यक्ष युवराज सिंह टंडन, कार्यकारी अध्यक्ष थानेश्वर मिरी, एवं समाज के सभी संत समाज आज उपस्थित हुए और समाज का एक ही नारा है कि एक समाज एक आवाज एक नाम सभी छोटे बड़े पंजीकृत छोटे-छोटे संगठन को एकीकरण के मुंह में जोड़ते हुए सामाजिक एकता दिखाने और सामाजिक एकता बनाए रखने के संबंध में चर्चा किया गया अभनपुर सतनामी समाज को संगठित करने के लिए यह मीटिंग लिया गया मीटिंग में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, आदि के संबंध में चर्चा किया गया।श्री दीपक मिरी ने कहा कि प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के नाम से हॉस्पिटल होना चाहिए स्कूल कॉलेज संस्थान हॉस्टल और समाज में अवश्य करने के लिए समाज पैसा देगा फायदा होगा तो व्यक्ति का होगा नुकसान होगा तो समाज का होगा प्रदेश सतनामी समाज के नाम से, प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।समाज को संगठित करने के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य किया जाएगा और नीचे तबके से लेकर समाज में व्याप्त सभी कुरितियां को समाप्त करते हुए संगठित रहते हुए सभी कार्य किया जाएगा। अभनपुर परीक्षेत्र सतनामी समाज के बहुत से साथी गण उपस्थित हुए। सतनामी समाज को प्रदेश अध्यक्ष हेमंत सांग जी, राधाकिशन टंडन जी, सांवल दास टंडन जी, सुशील जांगड़े जी एवं समाज के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गण भी सामाज को संबोधित किया। अभनपुर सतनामी समाज में संगठित हो रहे सभी संत समाज को जय सतनाम ,जय जय सतनाम अभनपुर क्षेत्र में हमारे समाज के साथी गण राजनीति के क्षेत्र में जनप्रतिनिधि हो चाहे अधिकारी कर्मचारी क्षेत्र में भी बहुत सारे व्यक्ति जुड़े हुए हैं सभी को संगठित होकर कार्य करना पड़ेगा ऐसा हमारा सभी का कर्तव्य एवं दायित्व होना चाहिए कि समाज के क्षेत्र में एकता दिखाते हुए कार्य करना होगा।