आदर्श ग्राम पंचायत करेली छोटी में जमकर बरसे सांसद मोहन मंडावी जी बेरोजगारों को रोजगार दे 2 साल पूर्ण होने के बाद भी कांग्रेस सरकार रेत माफिया में संरक्षण - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Saturday, 5 September 2020

आदर्श ग्राम पंचायत करेली छोटी में जमकर बरसे सांसद मोहन मंडावी जी बेरोजगारों को रोजगार दे 2 साल पूर्ण होने के बाद भी कांग्रेस सरकार रेत माफिया में संरक्षण


 पत्रकार कैलाश टांडे छत्तीसगढ़
8964081105//7999169092

धमतरी मगरलोड/ आज दिनांक  5/9/2020

आदर्श ग्राम पंचायत करेली छोटी कांकेर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री मोहन मंडावी ने कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया और सोशल डिस्टेंस पालन करते हुए सम्मिलित हुआ  और भारत के राष्ट्रपति स्व  प्रणव मुखर्जी फोटो  के ऊपर श्रद्धा सुमन पुष्प श्रद्धांजलि देकर 2 मिनट  मौन  होकर  ओम शांति हाथ जोड़कर प्रार्थना  के साथ सांसद  मोहन मंडावी जी कार्यकर्ता सम्मेलन  में  मेल मुलाकात बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधित मंडल अध्यक्ष विजय यादव जी भाजपा मंडल अध्यक्ष मगरलोड पूर्व विधायक आदरणीय सरवन मरकाम जी सिहावा करेली छोटी के सरपंच श्रीमती आरती खोज राम नगारची  जी जिला उपाध्यक्ष ललित  जी जिला पंचायत सदस्य खूब लाल ध्रुव जी पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेश सिन्हा बुलंद आवाज में संबोधित किया सभी कार्यकर्ताओं में कार्यकर्ता गण   खोज राम नगारची सरपंच प्रतिनिधि , सुकलाल प्रजापति, डॉ धनेश साहू, डॉ परमेश्वर साहू, डॉ लक्ष्मी , अशोक साहू, फग्गुराम धृतलहरे, रिखीराम साहू, बसंत साहू, अमरीका साहू, संतोषी साहू, यामिनी , युवराज, यशोमति, टोमन साहू, बेनीराम, निर्मल ,मनोहर साहू, सेवती निर्मलकर, खम्भन, सुरेश, धनंजय, हेमलाल, भागीरथी, संतोष, राजकुमार , तेजराम, धनेश्वर, एवं खिलेश साहू भाजपा मंडल उपाध्यक्ष, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।  जोश भरा तेज तरार  अंदाज में जमकर बरसे कांग्रेस सरकार मैं बेरोजगारों को रोजगार दे कांग्रेस सरकार घोषणा पत्र के अनुसार वादाखिलाफी आम जनता में लुभाने के लिए कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में कब्जा बनाया हुआ है घोषणा पत्र के अनुसार छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी हो आज तक नहीं हुआ कांग्रेस सरकार में गुंडाराज जैसे रेत माफिया को संरक्षण वन विभाग में घोर लापरवाही नरवा घुरवा बाड़ी पढ़े-लिखे बेरोजगारों को गोबर बिन वाया जा रहा है कोविड-19 कोरोना काल में सेटिंग बाजी कांग्रेस सरकार 2 साल पूर्ण होने पर एक भी सरकारी कर्मचारी का नियुक्ति नहीं कर पा रही है बेरोजगार करे तो क्या भारतीय संस्कृति की संबंधित में छत्तीसगढ़ के नरवा घुरवा बाड़ी सरकार क्या बताना चाहती है आदरणीय सांसद मोहन मंडावी जी अपने बचपन को याद करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश के साथ साथ एक नए अंदाज में भी नजर आए रामायण में कहे शब्दों का उल्लेख करते हुए कार्यकर्ता गदगद हो गए हैं समस्त प्रदेशवासियों एवं क्षेत्रवासियों को शिक्षा दिवस की शुभकामनाएं 


आदर्श ग्राम पंचायत करेली छोटी के सरपंच आरती खोज राम नगारची  सांसद मोहन मंडावी अपने गांव के विकास के लिए मांग पत्र दिया


Post Top Ad