गांवो की तरह नगरपंचायत मे भी रोजगार गारंटी की मांग---भवानी यादव - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Friday, 4 September 2020

गांवो की तरह नगरपंचायत मे भी रोजगार गारंटी की मांग---भवानी यादव

 गांवो की तरह नगरपंचायत मे भी रोजगार


गारंटी की मांग---भवानी यादव

नगरपंचायत के पूर्व पार्षद भवानी यादव ने छत्तीसगढ़ सरकार से मांग की है कि वैश्विक महामारी कोविड 19 के कारण पूरे विश्व के साथ भारत देश में भी भयावह स्थिति निर्मित हो गया है, जिसके कारण राज्य में रोजगार के अवसर कम साथ ही प्रवासी भारतीयों जो एक राज्य से दूसरे राज्य मे आने के कारण मजदूरों को कोरोना से हुए लाकडाऊन की वजह से बेरोजगार हो गये है जिन्हें रोजगार के अवसर नहीं मिल पा रहा है ।भवानी यादव ने आगे कहा कि सरकार गांवो में रोजगार गारंटी के तहत रोजगार देती है इसी तरह शहरी बेरोजगारो को भी  रोजगार उपलब्ध कराती है तो एक बड़ी आबादी को रोजगार मिल जायेगा ।

Post Top Ad