ग्राम पंचायत लुगे कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन किया - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Saturday, 26 September 2020

ग्राम पंचायत लुगे कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन किया

 

प्रधान संपादक कैलाश टांडे 

8964081105

धमतरी मगरलोड आज का ताजा समाचार

विरोध प्रदर्शन ग्राम पंचायत लुगे युवक कांग्रेस दिलीप सोनी के नेतृत्व में कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन किया केंद्र सरकार द्वारा पारित किया गया  कृषि बिल के विरोध में मगरलोड विकासखंड के किसान किया गया था विधायक लक्ष्मी ध्रुव के निर्देश अनुसार दिलीप सोनी कांग्रेस कार्यकर्ता के द्वारा ग्राम लुगे में चौक के सामने खड़ा होकर प्रदर्शन किया किसानों ने कृषि बिल को वापस लेने की मांग केंद्र सरकार से की है कृषि बिल लगाकर सरकार देश को फिर से धोखा देने की साजिश कर रही है जो उद्योगपति को भंडार करने की छूट कालाबाजारी करके बाजार भाव बढ़ाने की कोशिश कर रही है आम आदमी किसान चिंतित है अपने धान एवं सब्जी को सही मूल्य नहीं पाते बेचने के लिए[ ग्राम लुगे में ब्लॉक युवा कांग्रेस द्वारा कृषि बिल के विरोध में जमकर विरोध किया गया

 किसान विरोधी विधेयक पर युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जिसमें 

दिलीप कुमार सोनी , हरीश साहू, पोकराज चक्रधारी, राजा गंजीर, लक्ष्मीनारायण ध्रुव (पंच प्रतिनिधि), तमेश्वर विश्वकर्मा (पंच प्रतिनिधि), प्रभात निषाद, कमलेश कुमार साहू, रूपलाल साहू, टिकेश्वर विश्वकर्मा, यज्ञावल्क निषाद उपस्थित थे

Post Top Ad