[19/09, 9:15 am] प्रधान संपादक कैलाश टांडे
8964081105
प्रदेश सतनामी समाज ने चलाया गिरौदपुरी में स्वच्छता अभियान
प्रदेश सतनामी समाज द्वारा गिरौदपुरी में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम रखा गया जिसमे दुर्ग संभाग रायपुर संभाग बिलासपुर संभाग के कोर कमिटी एवं पदाधिकारियों के लगभग 700 सदस्यों ने भाग लिया रेस्ट से मेन मंदिर तक कार रैली परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के जय घोष नारा के साथ निकाली गयी मेन मंदिर में पूजा अर्चना पश्चात मंदिर प्रांगण में सभी गुरु सेवको को स्वेत वस्त्र प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत सांग ,युवा प्रदेश श्री दीपक मिरी ,कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री शुशील जांगड़े रायपुर संभाग अध्यक्ष श्री भूपेंद्र घृतलहरे बिलासपुर संभाग अध्यक्ष श्री बलराम मधुकर के कर कमलो से प्रदान किया गया तत्पश्चात युवाओ की टोली बना कर गुरु धर्मस्थली के मेन मंदिर, कटीले छिंद के पेड़ो कटाई किया गया चरण कुंड ,अमृत कुंड में उत्साह के साथ युवाओ के द्वारा सफाई किया गया पंचकुण्डी एवं छाता पहाड़ में नवा रायपुर विष्णु महिलांग के टीम द्वारा साफ सफाई किया गया युवाओ के उत्साह वर्धन के प्रदेश अध्यक्ष श्री सांग एवं श्री मिरी ने झाड़ू टोकरी पकड़ कर सफाई अभियान में योगदान देते रहे कार्यक्रम का सफलता के लिए गुरु गद्दीनसीन जगत गुरु रूद्र कुमार जी ने अपने गुरु प्रवक्ता डॉ मुकुंद कुमार कौशल एवं श्री उमा प्रसाद जोशी, श्री संत सारंग को युवाओ के उत्साह वर्धन के लिए भेजे डॉ कौशल एवं श्री जोशी ने सफल कार्यक्रम के लिए युवाओ को बधाई दिए ..सफाई कार्यक्रम छाता पहाड़ में सभा किया गया इस सभा में प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत सांग ने सम्बोधित करते हुए कहा की प्रदेश सतनामी समाज हर तीन महीना में गिरौदपुरी में का सफाई अभियान कार्यक्रम करेगी एवं सतनाम धर्म स्थली का राउटी स्थलों का जिला टीम के माध्यम से स्वच्छता कार्यक्रम निरंतर करेगी l
सभा के अंत में युवा प्रदेश अध्यक्ष दीपक मिरी ने सफल कार्यक्रम के लिए गिरौदपुरी पहुंचे सभी जनो का आभार व्यक्त करते हुए कहा की प्रदेश सतनामी समाज का गठन हुए मात्र 9 महीना हुई है और इससे सामाजिक एकीकरण को सफलता मिल रही है छत्तीसगढ़ से झारखण्ड आसाम के लोग प्रेरणा लेकर सामाजिक एककीकरण मंच उस राज्यों में बनाया गया है आने वाले दिनों में प्रदेश सतनामी समाज सभी सतनाम धर्म स्थलों को समाज को अवगत कराने एवं राउटी स्थलों को संरक्षित करने के लिए सतनाम सदभावना यात्रा का दूसरा चरण रायपुर से डोंगरगढ़ माह अक्टूबर एवं सतनाम संकल्प यात्रा रायपुर से औरा बांधा(मुंगेली) के लिए माह नवम्बर में प्रस्तावित कर रही है
गिरौदपुरी स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में बेमेतरा जिलाध्यक्ष श्री राम किशुन डहरिया ,धमतरी जिलाध्यक्ष श्री तेजेन्द्र तोडकर ,चूड़ामड़ी बांधे , प्रदेश महासचिव सुनील गायकवाड़ ,कैलाश तांडे ,रवि कोशले ,ओमप्रकाश बारले युवराज टंडन ,थानेशवर मिरी एवं सभी उपस्थित टीम का योगदान रहा .मिडिया की जानकारी ईश्वर नौरंगे द्वारा दी गयी।
.
[19/09, 9:16 am] प्रधान संपादक कैलाश टांडे: प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ गिरौदपुरी स्वच्छता अभियान के साथ साथ रायपुर संभाग अध्यक्ष भुपेंद्र घृतलहरे जी के जन्मदिवस कि कार्यक्रम गिरौदपुरी धाम में बड़ी धूमधाम गया,
गिरौदपुरी में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ कर प्रदेश सतनामी समाज के सतनाम रावटी गुरु घासीदास जी का स्वच्छता रावटी चलाया जायेगा,
प्रदेश अध्यक्ष मुख्य इकाई हेमंत सांग जी
प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ दीपक मिरी जी
प्रदेश महासचिव मुख्य इकाई श्री सुनील गायकवाड़ जी
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ श्री सुशील जांगड़े जी
रायपुर संभाग अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र घृतलहरे
रायपुर संभाग महासचिव कैलाश टांडे
रायपुर जिला इकाई जिला अध्यक्ष विजय मांडे जी
रायपुर जिला इकाई उपाध्यक्ष रविदास कोसले जी
जिला सलाहकार रुपेन्द्र घृतलहरे
रायपुर शहर कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप मार्कंडेय
धरसीवां ब्लाक उपाध्यक्ष लोकेश टंडन
अभनपुर ब्लाक अध्यक्ष युवराज टंडन जी
अभनपुर ब्लाक संयोजक रामेश्वर प्रसाद दिवाकर
ब्लाक सचिव मोहन
आरंग ब्लाक सचिव ओ पी ब्राम्हे
गिरौधपुरी सफाई अभियान मुख्य मंदिर चरण कुंड अमृत कुंड पंचकुंडीय जोकनदी छातापहाड बाबा जी जन्मस्थल और बहुत से स्थान में सफाई अभियान चलाया गया, हमारा उद्देश्य समाज एकीकरण मुहिम चलाकर छत्तीसगढ़ के प्रत्येक दर्शनीय स्थल में प्रदेश सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ एवं मुख्य इकाई के द्वारा हर तीन महीने में एक बार सफाई अभियान चलाया जाएगा, उक्त खबर कि जानकारी प्रदेश अध्यक्ष मुख्य इकाई हेमंत सांग जी ने दिया।।। प्रदेश सतनामी समाज के
जगतगुरु रुद्र कुमार जी के आदेशानुसार प्र्रदेश सतनामी समाज डोंगरगढ़ का रावटी करेगा।।
[19/09, 9:17 am] प्रधान संपादक कैलाश टांडे: प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में जन्मस्थली तपोभूमि गिरौदपुरी धाम मे परमपूज्य बाबा गुरुघासीदास जी की धर्मस्थली का स्वच्छता कार्यक्रम दिनांक 18 सितंबर दिन शुक्रवार 2020 से प्रारंभ किया गया। जिसमे प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष श्री हेमंत सांग जी, युथप्रदेशाध्यक्ष श्री दीपक मिरी जी, प्रदेश कोर कमिटी सदस्य श्री मनोज टंडन जी, युथप्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुशील जांगडे़, भूपेन्द्र जी, युथ जिलाध्यक्ष श्री तेजेन्द्र तोडे़कर जी, युथ जिला उपाध्यक्ष श्री लेखराज लहरे जी, युथ जिला महासचिव श्री कैलाश टांडे जी, और प्रदेश के विभिन्न जिला और ब्लाक से पहुंचे युवा साथीगण गिरौदपुरी धाम, छाता पहाड़,चरण कुंड और अमृत कुंड परिसर का साफ सफाई किया गया, वहां के जनमानस मे इस कार्यक्रम को देखकर युवको का भूरी-भूरी प्रशंसा करने से थक नहीं रहे थे, गिरौदपुरी के निवासी और दुकानदार लोग देखकर आश्चर्य व्यक्त कर रहे थे कि मेला के अलावा ऐसा पहली बार देखने को मिला और युवावों का हौसला बढा़ते नजर आये। भूपेन्द्र के जन्मदिवस पर पुजारियो को धोती कुर्ता और मास्क भेंट कर आशिर्वाद प्रदान किये, इस कार्यक्रम को प्रदेश स्तर पर व्यापक रूप से करने के लिए संकल्पित हुये।