मगरलोड रजत जयंती पर्व के अवसर पर उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत मधुबन धाम रांकाडीह में "एक पेंड़ मां के नाम - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Tuesday, 2 December 2025

मगरलोड रजत जयंती पर्व के अवसर पर उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत मधुबन धाम रांकाडीह में "एक पेंड़ मां के नाम

 मगरलोड आज दिनांक 02.12.2025 को रजत जयंती पर्व के अवसर पर उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत मधुबन धाम रांकाडीह में "एक पेंड़ मां के नाम" वृक्षारोपण का आयोजना किया गया। जिसके तहत मधूबन धाम रांकाडीह में कृष्ण तालाब के पास एवं तालाब मेंढ़ में विभिन्न प्रजाति के कुल 40 नग पौधों का रोपण कर रजत जयंती पर्व मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री विरेन्द्र साहु, जनपद अध्यक्ष मगरलोड, विशिष्ट अतिथि श्रीमति तिलोत्तमा साहू वन सभापति ज०पं० मगरलोड, श्री भोजराम साहू सरपंच ग्राम पंचायत रांकाडीह एवं अन्य गणमान्य नागरिक तथा समस्त वन कर्मचारी उत्तर सिंगपुर परिक्षेत्र उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित समस्त गणमान्य नागरिकों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लिया।






Post Top Ad