सम्मान समारोह के साथ शाला प्रवेश उत्सव आकर्षण का केंद्र रहा
आज मेहनती बच्चों का सम्मान
संभव स्टील ट्युब्स लिमिटेट सरोरा तिल्दा के ओर से मेघावी बच्चों का सम्मान समारोह रखा गया ।सम्मानित बच्चे कक्षा 12वी
प्रथम हेमंत 83.3% लेखराज द्वितीय 81.8% खुशी तृतीय 75.6% एवं
कक्षा 10 वी प्रथम तनु 83%
द्वितीय 81% तृतीय 76% रहे।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों को प्रेरित करने यह कार्यक्रम रखा गया
इससे बच्चे पढ़ाई के प्रति रुचि दिखाने लगे है।
जो भविष्य के अच्छे संदेश दे रहा है।
एक समय ऐसा आएगा पढ़ाई मे सरोरा के बच्चे सबसे आगे रहेंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बहुत ही धूमधाम से शाला प्रवेश मनाया गया
खीर ,पूड़ी ,आलू चाप ,चिप्स सेव भुजिया खिलाकर प्रवेश उत्सव मनाया गया।
सरपंच श्रीमती उमेश्वरी विश्राम साहू,जनभागीदारी अध्यक्ष राजू साहू प्राचार्य अनिल वर्मा की नेतृत्व मे धूमधाम से मनाया गया।
नृत्य मे भाग लेने वाले प्रतिभागी को कॉपी पेन से नवाजा गया।
सम्मान सामारोह मे अधिकतम 11 हजार रुपये के चेक बच्चों को दिया गया।
उपस्थित रहे
संतोषी यादव,भारती ध्रुव,टिकेश्वर ध्रुव,युसूफ,सन्तोष नेताम,अनिल साहू,परमानंद वर्मा,लक्ष्मी साहू, संध्या झा, राकेश कुर्रे,शालिनी,खुशबू, टी एस बन्छोर,एस सरिता राजेश मारकंडेय,निर्मला सोनी,पद्मावती रेड्डी,सुधा गोस्वामी,डाक्टर प्रज्ञा यादव,निर्मला, रामेश्वर वर्मा,सत्यनारायण यादव,अंजलि देवदास,विनोद संत वानी,खोरबाहरा निषाद, वंदना उइके,शीतल , धीरज वर्मा,हेमू ,काजल एवं भारी संख्या मे ग्रामीण ,जनभागीदारी समिति के सदस्य।