ग्राम बेलतरा में डीपेंद्र साहू ने किया ज्योति कक्ष भवन निर्माण का लोकार्पण - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Tuesday, 1 April 2025

ग्राम बेलतरा में डीपेंद्र साहू ने किया ज्योति कक्ष भवन निर्माण का लोकार्पण

 ग्राम बेलतरा में डीपेंद्र साहू ने किया ज्योति कक्ष भवन निर्माण का लोकार्पण






धमतरी- ग्राम पंचायत सोरम के आश्रित ग्राम बेलतरा में ग्रामवासियों की बहूप्रतिक्षित मांग शीतला माता मंदिर में ज्योति कक्ष भवन निर्माण भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू की अनुशंसा से स्वीकृत हुआ था, जिसका लोकार्पण कार्यक्रम नवरात्रि के पावन अवसर पर संपन्न हुआ, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री डीपेंद्र साहू शामिल हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच श्याम सुंदर सिन्हा ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मोनिका देवांगन, जनपद सदस्य पार्वती मोहित साहू,उपसरपंच नरेंद्र साहू,पंच गन, ग्राम पटेल बीरेंद्र सिन्हा सहित ग्रामवासी शामिल हुई। सर्वप्रथम सभी जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों के द्वारा गांव की आराध्य देवी माता शीतला की पूजा अर्चना किए, तदूपरांत ज्योति कक्ष भवन का लोकार्पण किया गया। श्री डीपेंद्र साहू ने कहा कि सभी गांव में नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है, हमारा क्षेत्र धर्म की धारा है जहां आदिशक्ति मां शीतला भवानी, माता अंगार मोती, माता विंध्यवासिनी विराजमान है प्रत्येक गांव में गांव की रक्षा व शीतलता प्रदान करने के लिए मां शीतला विराजमान है और यह पवित्र स्थल हम सबके आस्था और विश्वास का केंद्र बिंदु है।जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मोनिका देवांगन ने कहा कि आत्मिक सुखों की भंडार स्थल है माता शीतला का प्रांगण, जिनकी शीतलता से गांव सहित समस्त क्षेत्र में सुख समृद्धि एवं शांति है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रमुख प्रकाश ध्रुव, जगमोहन ध्रुव, ग्राम पटेल बीरेंद्र सिन्हा, गोरख गजेंद्र, मंडल महामंत्री नरेश यादव, नरेंद्र साहू, संतराम ध्रुव,माखन सिंहा, तिलक साहू, उदय सिंहा, बालाराम नागवंशी, लखन ध्रुव, खेलन सिंहा,हरीश सिन्हा, मनीराम साहू, रामेश्वर सिंहा, संजय सिंहा, गोपी सिंहा, अशोक साहू, यशवंत साहू, तिलक राम, राम भगत साहू, हरीश साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post Top Ad