जनपद पंचायत मगरलोड अध्यक्ष वीरेंद्र साहू अपनेगह ग्राम में प्रधानमंत्री आवास। ग्राम पंचायत बेलौदी में श्रीमती कुन्ती बाई साहू एवं शोभा राम साहू के नव निर्मित पी एम आवास में विरेन्द्र साहू जनपद अध्यक्ष मगरलोड द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर हितग्राहियों को शुभकामनाए दिया
धमतरी मगर लोड ग्राम पंचायत बेलौदी में श्रीमती कुन्ती बाई साहू एवं शोभा राम साहू के नव निर्मित पी एम आवास में विरेन्द्र साहू जनपद अध्यक्ष मगरलोड द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर हितग्राहियों को शुभकामनाए दिया इस अवसर पर सरपंच श्रीमती सीता बाई साहू, बीजेपी बुथ अध्यक्ष रिपुसुदन साहू, परमा साहू, परमानंद साहू , भूपेन्द्र साहू रोजगार सहायक शारदा राते, आवास मित्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे
छत्तीसगढ़ पीएम आवास योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को अब और अधिक पैसे मिलेंगे। इस योजना का लाभ केवल छत्तीसगढ़ के लोगों को ही मिलेगा। दरअसल, छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने गृह प्रवेश योजना शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत जो लोग गृह प्रवेश करेंगे उन्हें अलग से सम्मान राशि दी जाएगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सबसे ज्यादा फोकस पीएम आवास योजना में है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि यह योजना पीएम आवास शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में लागू होगी। इस योजना के लिए 100 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। हालांकि इस बात की घोषणा नहीं की गई है कि लाभार्थी को कितने रुपये दिए जाएंगे। इस योजना के शुरू होने से पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को ज्यादा पैसे मिलेंगे।क्या कहा सीएम ने
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा- "गृह प्रवेश सम्मान योजना की शुरुआत की जा रही है, जिसके तहत 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह योजना उन परिवारों के लिए है, जो अपने नए घर में प्रवेश कर रहे हैं। सरकार उन्हें सहायता और सम्मान प्रदान करेगी, जिससे उनके जीवन की नई शुरुआत सुखद और आसान हो सके।" बजट में इसकी घोषणा के बाद सीएम पीएम आवास योजना के हितग्राहियों में खुशी है। बजट में आवास योजना के लिए कितनी राशि
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश करते हुए बताया कि राज्य सरकार का लक्ष्य हर लोगों को घर देने का है। इसके लिए बजट में विशेष प्रावधान किया गया है। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ने बजट भाषण में बताया कि ग्रामीण आवास को उन्नत करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए 8,500 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। वहीं, दूसरी पीएम आवास योजना शहरी के लिए सर्वे का काम चल रहा है।