सरकड़ा की संध्या साहू का नवोदय विद्यालय में चयन" - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Thursday, 27 March 2025

सरकड़ा की संध्या साहू का नवोदय विद्यालय में चयन"

 "सरकड़ा की संध्या साहू का

नवोदय विद्यालय में चयन"



आदिवासी विकासखंड छूरा के अंतिम छोर में बसे ग्राम सरकड़ा(पाण्डुका) के शासकीय

प्राथमिक शाला से संध्या साहू

पुत्री लखराम का चयन नवोदय विद्यालय पाण्डुका में छठवीं में प्रवेश के लिए हुआ है ।

संध्या बचपन  से ही  बहुत होनहार एवं मेधावी छात्र रही उनके इस चयन से विद्यालय परिवार एवं संकूल केंद्र

एवं पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।सरकड़ा शासकीय प्राथमिक शाला

लगातार विद्यार्थियों के चयन की

उपलब्धि दर्ज कर रही है संध्या साहू के इस उपलब्धि पर  शाला परिवार ,ग्राम पंचायत सरकड़ा के सरपंच कीर्तिलता दीवान एवं ग्रामीणों ने चयनित छात्रा संध्या एव उनके पिता  लखराम साहू का पुष्पगुच्छ एवं पारितोषिक प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य के कामना कर शुभकामनाएं बधाई दी। इस अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ नागरिक  अधिवक्ता डी आर निषाद संस्था के प्रधान पाठक भुवनेश्वर यादव शिक्षक गण उदय राम बानकर, नीता यादव,कुसुम सिंह,टिकेश्वर महिलांगे, सोनल चौहान एवं शाल के समस्त बच्चे उपस्थित रहे।

Post Top Ad