प्रशिक्षण के बाद गांव आए अग्निवीर का किया गया स्वागत
धमतरी मगरलोड डाभा निवासी पोषण पिता शिव साहू का चयन एसएसआर अग्निवीर इंडियन नेवी बैच में हुआ है। 4 महीने का प्रशिक्षण आईएनएस चिल्का ओडिशा एवं 15 दिन का प्रशिक्षण
विशाखापट्नम में हुआ। पोषण 5. माह के प्रशिक्षण के बाद 30 मार्च को गांव लौटा। उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर सरपंच, पंच, ग्राम विकास समिति के पदाधिकारी, साहू समाज डाभा के पदाधिकारी
समेत ग्रामवासी उपस्थित थे।