आज दिनांक 21/12/2024 प्रकाश क्रिकेट क्लब अमलीडीह एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से दस दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जिसका मुख्य अतिथि श्री हीरामन ध्रुव अध्यक्षता श्रीमति तेंजिन रिकेंद्र कंवर विशिष्ट अतिथि श्री प्रेम लाल नाग श्री प्रकाश दिवान उत्तम बोर्झा रोजगार सहायक नेमू राम निषाद श्री दिगंबर कंवर पंचायत सचिव श्री हरीशचंद्र निषाद प्यारे लाल भंडारी पंच एवं ग्रामीण बैगा श्री नेमू राम ध्रुव श्री टूम्मन सोम आर्मी कन्हैया यादव गिरधर सोम रामचंद्र निषाद सोहन दीवान एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा शुभारंभ हुआ !