शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी में हुआ पालक -शिक्षक संघ का द्वितीय बैठक " "भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री फुले का जयंती मनाया - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Sunday, 5 January 2025

शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी में हुआ पालक -शिक्षक संघ का द्वितीय बैठक " "भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री फुले का जयंती मनाया

 "शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी में  हुआ  पालक -शिक्षक  संघ का द्वितीय बैठक "

"भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री फुले का जयंती मनाया"

 




राजिम गरियाबंद।  छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार  शाला स्तरीय तृतीय पालक शिक्षक संघ का बैठक  शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी संकुल केंद्र लोहरसी में आयोजित किया गया।अतिथियों द्वारा महिला स्वाभिमान के प्रतीक प्रथम शिक्षिका सावित्री फुले जी के छाया चित्र पर पुष्पाजंलिअर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।संस्था के प्रधान पाठक राज्यपाल शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत  भागचंद चतुर्वेदी द्वारा भारत की पहली महिला शिक्षिका सावित्री  बाई फुले जयंती पर नमन करते हुए उनके द्वारा अपने पति ज्योतिबराव फुले के साथ लंबे संघर्ष किया और लड़कियों के लिए 18 स्कूल खोले।ताकि समाज मे महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो साथ ही शिक्षा विभाग से प्राप्त 17बिंदुओं के निर्देश को समीक्षात्मक रूप से  विस्तार पूर्वक बताया गया।जिसमे भारत शासन के निर्देशन में अध्ययन रत सभी बच्चों अपार आईडी बनाना जो डिजिटल लॉकर होगा जो देश भर में कही भी अध्ययन करने सुविधा दायक होगा। विद्यालय में दर्ज 103 बच्चों का बन गया ,आधार कार्ड ,जाति प्रमाण पत्र,मूलनिवास प्रमाणपत्र, जन्मप्रमाण, सभी बच्चों का बना हो,समग्र शिक्षा विभाग से प्राप्त मद से प्राप्त राशि का उपयोग एवं शिक्षा के अधिकार अधिनियम में परिवर्तन क्रिष सत्र से 5वी ,8वी कक्षा की परीक्षा केंद्रीय कृत  होगा कि जानकारी प्रदान किया गया। सभी शिक्षकों को आमंत्रित कर अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के परिणाम से पालकों को अवगत कराया गया साथ ही सभी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छाताओ कलम एवं पुष्प भेंटकर अतिथियों के करकमलों से सम्मानित किया गया। शिक्षक रेखराम निषाद द्वारा पालक शिक्षक संघ के महत्व से पालकों को अवगत कराते हुए कैसे बेहतर संवाद स्थापित कर बच्चों को बेहतर शिक्षा और शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ाने पर अपना योगदान दिया जाय पर मार्गदर्शन के साथ विभिन्न विषयों में चर्चा की है एवं विद्यालय स्तर पर नियमित रूप से नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 के लिए चलाए जा रहे विशेष कोचिंग क्लास की जानकारी दिया गया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्यामगिरि गोस्वामी ने महिलाओं के स्वाभिमान के प्रतीक भारत के प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले  जीवन चरित्र को विस्तार पुर्वक बताया कि उन्होंने  महिलाओं के अधिकार,शिक्षा,छुआछूत, सतीप्रथा, बाल विवाह, विधवा विवाह को लेकर समाज  मे चेतना फैलाई,महिलाओं के शिक्षा पर बहुत जोर दिया जिसका परिणाम है कि आज हम सबको पढ़ने मील रहा है।उनके बताए आदर्शों को अपने जीवन धारण करे । इस दौरान कार्यक्रम में सरपंच मोहनलाल साहू ने पालक शिक्षक संघ के बैठक कर बच्चों में शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ाने पालकों प्रेरित किया जा रहा  जो छत्तीसगढ़ शासन की सराहनीय कार्य है। शाला प्रबंधन समिति के  अध्यक्ष भूषण लाल साहू,उपाध्यक्ष वेदलता गोस्वामी ने भी शिक्षा के प्रति शासन की सकारात्मक सोच ग्रामीण बच्चों के प्रतिभा को आगे बढ़ाने किए जा रहे कार्यों की प्रसंशा किया गया।संस्था के वरिष्ठ शिक्षक टीकूराम ध्रुव पालकों को सम्बोधित करते हुए बताया गया  कि मेरा कोना के अंतर्गत घर में ऐसा वातावरण तैयार करें, जहां बच्चों को पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। प्रत्येक पालक बच्चों की दिनचर्या सुनिश्चित करें, उन्हें समय निर्धारण के लिए प्रेरित करें। बच्चों ने स्कूल में क्या सीखा इसकी जानकारी ले। उनकी अकादमी प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा करें, अच्छे अंक लाने के लिए प्रोत्साहित करें। बच्चों के सामने अपने विचार व्यक्त करें ताकि उनमें भी बेझिझक बोलने का क्षमता विकसित हो। पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करें। स्कूल शिक्षा विभाग में स्कूल स्तर में बस्तारहित शनिवार के माध्यम से सीखने योग्य गतिविधियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमो, खेलकूद का आयोजन करने। बच्चों के आयु तथा कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी देने, जाति आय निवास प्रमाण पत्र बनवाने जिससे कि बच्चों को भविष्य में किसी प्रकार की तकलीफ ना हो। न्योता भोज के लिए प्रेरित करने जिससे कि शुभ अवसरों में बच्चों को पौष्टिक व रुचिकर भोजन उपलब्ध हो। विभिन्न प्रतियोगिकी परीक्षाओं व छात्रवृत्ति सम्बन्धित विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ ही विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से पढ़ाई के बारे में जानकारी प्रदान किया।  राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, FLN के बारे में सविस्तार जानकारी दिया गया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक लालजी सिन्हा एवं आभार प्रदर्शन प्रदीप कुमार साहू  द्वारा किया गया ।विद्यालय स्तरीय बैठक में संकुल सरपंच मोहनलाल साहू,अध्यक्ष भूषण लाल साहू ,श्यामगिरी गोस्वामी,खेलुराम साहू,फग्गु राम ध्रुव,प्रीतम साहू,नरेंद्र देवदास,दोर्णाचार्य साहू,उपाध्यक्ष वेदलता गोस्वामी,यशोदा साहू,लक्ष्मी यादव,उर्मिला साहू,गीता साहू,रामकुमारी यादव, चित्ररेखा यादव,गोदावरी साहू,टेकेश्वरी साहू,भगवती साहू,ऐशु बाई साहू,पुनिया ध्रुव,रूखमणी यादव सहित शाला प्रबंधन समिति के सदस्य  27पालकगण एवं सभी शिक्षक  उपस्थित रहे।

Post Top Ad