मेघा मगरलोड महानदी पुल का निर्माण,व अतिशीघ्र रपटा मार्ग बनाने के लिए जिला महामंत्री भाजपा युवामोर्चा चेतन साहू जी ने उप मुख्यमंत्री को मांग पत्र दिया
महामंत्री चेतन साहू स्थानीय जनहित मुद्दे पे प्रयास
धमतरी कुरूद मगरलोड हमारे क्षेत्र के जनहित का वर्तमान प्रमुख मुद्दे में से एक क्षतिग्रस्त महानदी पुल मेघा(मगरलोड) का जल्द निर्माण व आवागमन हेतु अतिशीघ्र रपटा मार्ग बनवाने के लिए प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के माननीय मंत्री अरुण साव जी और क्षेत्रीय विधायक माननीय अजय चंद्राकर जी से मिलकर मांग पत्र सौपा गया हैं,सम्बंधित विभाग के शीर्ष अधिकारी को निर्देशित भी किया गया हैं वही जिला महामंत्री भाजपा युवामोर्चा चेतन साहू जी ने बताया कि महानदी मेघा लगभग 30 वर्ष पहले पुल का निर्माण हुआ था जिनकी लम्बाई लगभग 1 किलोमीटर होगी और आज ओवर लोडिंग की वजह से पुल के पांच से सात गोड़े प्रभावित है जिन्हें मरम्मत महीनों लग जायेगा तब आवागमन के लिए रपटा का मार्ग बनाया जाए,उक्त मार्ग कुरुद ओर जिला केंद्र धमतरी जोड़ने का मुख्य मार्ग है जहां लाखो आदमी रोजाना आवागमन करते है,व्यापारी,पढ़ने वाले बच्चे,ऑफिस कार्य करने वाले आम जनता का आवागमन वाले मार्ग हैं,उक्त मार्ग में जल्द रपटा बनाये जाएं!