शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी में वीरगाथा 4.0 का हुआ आयोजन" - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Saturday, 5 October 2024

शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी में वीरगाथा 4.0 का हुआ आयोजन"

 "शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी में वीरगाथा 4.0 का  हुआ आयोजन"



 राजिम गरियाबंद  छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार जिला कलेक्टर गरियाबंद दीपक अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी ए के सारस्वत, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा खेलसिंह नायक के निर्देशन् पर आज 05 अक्टूबर को बेगलेस डेय के अवसर पर शासकिय प्राथमिक शाला भेंडरी(लोहरसी)में वीरगाथा 4.0 का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में  विभिन्न दुर्घटनाओं के समय  लोगो के  मदद कर राहत पहुँचाये और अपना योगदान साहस एवं निडरता के साथ कैसे करे  बच्चों को जानकारी प्रदान किया गया साथ ही बच्चों द्वारा विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।झांसी की रानी लक्ष्मी के भेष में लुप्तांजली गोस्वामी ने उनके जीवन चरित्र एवं अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्षों,देश को आजाद कराने में दीए गए योगदान को बताया गया।भावेश यादव द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भेष में गांधी जी ग्राम स्वराज के परिकल्पना एवं सत्य अहिंसा के माध्यम से चलाए गए असहयोग आंदोलन ,भारत छोड़ो आंदोलन के माध्यम से अंग्रेजों की दो सौ वर्षों की दासता से आजाद कराने के योगदान को बताया गया।कुमुद साहू द्वारा भारत के शान तिरंगा झंडा के तीन रंगों के महत्व को बताया गया।राधिका यादव एवं मोहित कुमार साहू द्वारा महापुरुषों का चित्र  बनाकर उनके महान योगदान को बताया गया।संस्था के प्रधानपाठक राज्यपाल शिक्षक सम्मान से पुररस्कृत भागचंद चतुर्वेदी द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एव सोनाखान के राजा शहीद वीरनारायण सिंह के जीवन चरित्र उनके प्रजा हितैषी कार्यो अंग्रेजी शासन के साथ संघर्षों ,जेल में दिए गए यातनाओ को बच्चों को बताया गया।सरपंच मोहनलाल साहू द्वारा सभी महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर  अपने जीवन मे आगे बढ़ने बच्चों को प्रेरित किया गया एवं बच्चों को देश प्रेम की भावनाओं से अवगत कराया ताकि बड़े होकर आप  देश की सभ्य नागरिक बनकर सेवा कर सको।शिक्षक रेखराम निषाद द्वारा हमारे देश के प्रथम कानून मंत्री एवं संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बहुत ही कठिन संघर्ष कर पढ़ाई किए आज हम सबको को पढ़ने का अधिकार मिला वह बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के कारण मिला है।आप सब अच्छा से पढ़ाई करो और सफतला प्राप्त करो यही कामना करता हूँ।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक टीकूराम ध्रुव द्वारा एवं आभार व्यक्त शिक्षक लालजी सिन्हा द्वारा किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक प्रदीपकुमार साहू का अमूल्य योगदान रहा।कार्यक्रम में सरपंच मोहनलाल साहू,पालक पेमनलाल साहू,रूपेश्वर साहू,भागचंद चतुर्वेदी, लालजी सिन्हा, टीकूराम ध्रुव,रेखराम निषाद,प्रदीप कुमार साहू बाल केबिनेट के सदस्य सनत कुमार साहू, पेशान्त साहू,भावेश यादव,मोहित साहू,लुप्ताजंलि गोस्वामी, कुमुद साहू,राधिका यादव ,योगिता साहू,सुशांत साहू,सहित 93 बच्चे उपस्थित थे।

Post Top Ad