*संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक हाई स्कूल मेघा में हुआ संपन्न*
मगरलोड । स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शालाओं में पालकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने और उन्हें बच्चों की प्रगति से अवगत कराने तथा बच्चों में भविष्य की सम्भावनाओं का आंकलन कर पालकों के साथ समन्वय साधते हुए संयुक्त रूप से परिणाम उन्मुखी प्रयास करने के लिए 6 अगस्त को संकुल स्तर पर पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। मेगा पालक-शिक्षक बैठक में सयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा विभाग श्रीमान राकेश कुमार पांडे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा में संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक बैठक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। यहां उन्होंने पालक शिक्षक बैठक में शामिल होकर पालकों से संवाद कर उनके अनुभव जाने। पालकों से चर्चा करते हुए कहा कि अपने बच्चों की गतिविधियों और पढ़ाई की स्तर को नियमित रूप से परखने के लिए उनसे चर्चा करते रहें। यह सुनिश्चित करें कि बच्चे स्कूल से आने के पश्चात होम वर्क अनिवार्य रूप से करें। उन्हांने कहा कि शिक्षा के गुणवत्ता के स्तर को बढ़ाने के लिए पालक और शिक्षक नियमित रूप से संवाद करके स्थानीय स्तर पर ही समाधान करें। बैठक में पालकों ने भी संवाद कार्यक्रम शामिल होकर अपनी बात रखी l
चर्चा के दौरान कहा कि बच्चों को मोबाईल की लत से दूर रखें। साथ ही शिक्षकगण भी अध्यापन के दौरान मोबाईल का उपयोग न करें। बैठक में पालकों ने बेहतर शिक्षण के लिए और भी सुझाव दिए।
पालक शिक्षक संवाद में अध्यक्षता कर रहे गौरव ग्राम मेघा के सरपंच श्री शंकर लाल साहू ने पालकों को बच्चों के लिए यथासंभव घर में पढ़ाई के लिए मेरा कोना-स्टडी कॉर्नर के रूप में एक निश्चित स्थान तय करने की बात बताई गई। इसी प्रकार संकुल प्राचार्य एस के साहू ने छात्रों के लिए एक आदर्श दिनचर्या कैसी हो इसकी जानकारी दी । साथ ही स्कूल में चल रहे रेडक्रॉस स्काउट गाइड इको क्लब की गतिविधियों, स्वास्थ्य शिक्षा जाति निवास प्रमाण पत्रों की की जानकारी प्रदान की स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर रुपेश कुमार साहू ने बच्चों को मिलने वाले संपूर्ण स्वास्थ्य का विस्तार पालको को जानकारी प्रदान किया l स्कूल जन भागीदारी अध्यक्ष श्री संतोष कुमार सोनी ने स्कूल स्तर पर परीक्षा परिणाम को और कैसे बेहतर लाया जाए इस पर पालको से चर्चा किया l विकासखंड शिक्षा अधिकारी मगरलोड श्री मनीष कुमार ध्रुव ने पालक शिक्षक संवाद में विभिन्न समस्याओं का समाधान कैसे किया जाए इसकी जानकारी प्रदान किया l श्री हितेंद्र कुमार नंद काउंसलर ने सीधे तौर पर पालक और शिक्षकों के बीच सीधे संवाद हो और शिक्षण गुणवत्ता बेहतर हो सके जिससे छात्र-छात्राओं को अच्छी गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिल सके,की जानकारी प्रदान किया l साथ विद्यालय प्रांगण में मुख्य अतिथि एवं गणमान्य नागरिकों के द्वारा पौधारोपण किया गया l संपूर्ण कार्यक्रम में अतिथि सरपंच श्री उमाशंकर साहू, प्राचार्य श्री सुरेश कुमार साहू विशिष्ट अतिथि श्रीमती विद्या पूर्णानंद श्री संतोष कुमार सोनी अध्यक्ष एसएमडीसी मेघा, श्रीमती अर्चना मानिकपुरी एस एम सी अध्यक्ष मेघा श्रीमती नंदनी साहू एस एम सी अध्यक्ष प्राथमिक शाला मेघा श्री झनेश्वर साहू सरपंच एवं अध्यक्ष परसवानी श्रीमती सुभद्रा साहू एसएमसी अध्यक्ष नवीन प्राथमिक विद्यालय मेघा श्री गौतम निर्मलकर एसएमसी अध्यक्ष सेनहभाठा एवं शिक्षाविद में सेवानिवृत्ति शिक्षक श्री जगदीश राम निर्मलकर, श्री मेघनाथ साहू श्री भाऊराम ध्रुव, श्री के आर महेंद्र श्री ओकार दास बंजारे बैठक में शामिल हुए अपनी बात रखी l इस अवसर पर रेडक्रॉस काउंसलर अवध राम साहू स्काउट गाइड प्रभारी अमित कुमार कंवर इको क्लब प्रभारी श्रीमती कीर्ति लता साहू , दिलीप कुमार साहू एवं शिक्षिका श्रीमती भावना चावड़ा श्री जयंत कुमार साहू प्रीतम लाल साहू विद्या साहू टूकेश्वरी साहू माध्यमिक शाला से श्री देवनारायण निषाद गणेश साहू प्रधान पाठक युवराज साहू भुनेश्वर साहू प्राथमिक शाला से प्रधान पाठक मूलचंद साहू श्रीमती छबीला साहू रोमन निर्मलकर इंद्रावती सोनी नवीन प्राथमिक शाला से प्रधान पाठक अरुण वर्मा शिक्षक अशोक कुमार साहू श्रीमती संतोषी साहू प्रधान पाठक प्राथमिक शाला सेन्हाभांठा,श्रीमती ममता डांडे प्रधान पाठक परसवानी श्रीमती गंगा दीवान श्रीमती गंगा दीवान प्रधान पाठक माध्यमिक शाला परसवानी का कार्यक्रम में भरपूर सहयोग रहाl इस अवसर पर बहुत बड़ी संख्या में गौरव ग्राम मेघा एवं आसपास गांव से बहुत बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित रहे l