शिक्षक और पालकों के बीच बेहतर समन्वय के लिए आयोजित मेगा संकुल स्तरीय पालक शिक्षक बैठक लोहरसी में पालकगण बढ़ चढ़ कर भाग लिया " " नईशिक्षा नीति 2020 को सफल बनाने में पालकों की होगी अहम भूमिका:- भागचंद चतुर्वेदी" "नई शिक्षा नीति स्वरोजगार परक होगा :-रेवतीमन साहू - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Wednesday, 7 August 2024

शिक्षक और पालकों के बीच बेहतर समन्वय के लिए आयोजित मेगा संकुल स्तरीय पालक शिक्षक बैठक लोहरसी में पालकगण बढ़ चढ़ कर भाग लिया " " नईशिक्षा नीति 2020 को सफल बनाने में पालकों की होगी अहम भूमिका:- भागचंद चतुर्वेदी" "नई शिक्षा नीति स्वरोजगार परक होगा :-रेवतीमन साहू

 "शिक्षक और पालकों के बीच बेहतर समन्वय के लिए आयोजित मेगा संकुल स्तरीय पालक शिक्षक बैठक लोहरसी में पालकगण बढ़ चढ़ कर भाग लिया "

" नईशिक्षा नीति 2020 को सफल बनाने में पालकों की होगी अहम भूमिका:- भागचंद चतुर्वेदी"

"नई शिक्षा नीति स्वरोजगार परक होगा :-रेवतीमन साहू"

 





फिंगेश्वर ब्लाक के लोहरसी संकुल केंद्र मुख्यालय में प्रथम पालक शिक्षक बैठक का आयोजन 06 अगस्त को किया गया। चंद्रशेखर साहू  मुख्य अतिथि और सरपंच मोहनलाल साहू अध्यक्षता के आश्रित शालाओं के आलावा पालक समिति सदस्यों की मौजूदगी में यह सम्मेलन का आयोजन संकुल समन्वयक दुलेश्वर सिन्हा और संकुल प्राचार्य के एल कंवर एवं समस्त प्रधान पाठकों के द्वारा कराया गया। लोहरसी संकुल क्षेत्र के सभी स्कूलों से बड़ी संख्या में पालक इस बैठक में शामिल हुए ,नई शिक्षा नीति को जानने की ललक बहुत थी। इससे पहले सभी पालको को संस्थान ने फूल गुलाल से स्वागत कर पालकों के प्रति आत्मीयता का परिचय दिया।

सम्मेलन में मौजूद नोडल अधिकारी देवांगन और सभी स्कूलों के प्रधान पाठक की मौजूदगी में अतिथियों के हाथों संकुल क्षेत्र में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने वाले एवं प्रयास में चयनित छात्रों और पालकों को समानित कर सम्मेलन की शुरुवात किया गया।

राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार से पुरस्कृत प्रधान पाठक भागचंद चतुर्वेदी द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति2020 के प्रावधानों को बिंदुवार सारगर्भित रूप से बताया कि प्रथम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1968,द्वितीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 एव इक्कीसवीं सदी के प्रथम नवीन शिक्षा नीति 2020के खूबियों से पालकों को अवगत कराया और बताया कि नई शिक्षा नीति को सफल बनाने में आप पालकों का अहम योगदान होगा। प्रधान पाठक सालिक राम साहू  द्वारा 22जुलाई से 28 जुलाई तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति के ओ4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर आयोजित शिक्षा सप्ताह के कार्यक्रम से पालकों को अवगत कराया।नई शिक्षा नीति के सम्बंध में मागर्दशन देने ग्राम निवासी इंजीनियर नव नियुक्त पटवारी रेवतीमन साहू द्वारा  नई शिक्षा नीति के सम्बंध में उपस्थित पालकों को समीक्षात्मक ढंग से जानकारी देते हुए बताया कि नई शिक्षा नीति स्वरोजगार परक होगा जो हमे जीवन जीने कौशलों के साथ कक्षा 6वी से प्राप्त होगा। शिक्षक नुमेश कंवर,देवेंद्र साहू शिक्षको द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में पारंगत अतिथियों के माध्यम से पालकों को नई शिक्षा नीति के उन तय 12 बिंदु के मानकों को विस्तार से बताया जिसमे गुणवत्ता युक्त शिक्षा अध्ययन अध्यापन के लिए पालक, बालक और शिक्षक के बीच समन्वय स्थापित हो सके। नई नीति में इस्तेमाल होने वाले तकनीकी दिशा एप, ई गाईड,डिजिटल लाइब्रेरी के बारे में भी वक्ताओं ने पालकों को विस्तार से बताया।कार्यक्रम में अतिथियों के उद्बोधन को पालक बड़े धैर्य के साथ नई शिक्षा नीति की नई जानकारी सुनते रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रशेखर साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहरसी ने पालको को संबोधन कर देश के सुनहरे भविष्य के खातिर नई नीति को पालन कर बच्चो के सुनहरे भविष्य गढ़ने की शुभकानाए दिया। मोहनलाल साहू ने भी नई शिक्षा नीति के प्रावधानों से अवगत होकर कहा कि यह नीति हमारे बच्चों को अनुभव के साथ सीखने का अवसर  प्रदान कर रहा है जो बहुत ही सराहनीय है।ग्राम पटेल धनीराम साहू द्वारा भी आर्शीवचन के रूप पालकों को सम्बोधित कर बच्चों की घर पर पढ़ाई करने प्रेरित किया।छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के सरस्वती साइकिल योजना के तहत कक्षा में  अध्ययन रत 28 बालिकाओं को अतिथियों द्वारा साइकिल वितरण किया गया। साइकिल पाकर बच्चे बहुत ही प्रफुल्लित नजर आ रहे थे।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता रविवार कुमार अग्रवार द्वारा किया गया।

आभार करते हुए संकुल समन्वयक दुलेश्वर सिन्हा ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी पालकों और सभी शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नई शिक्षा नीति को पालन करने का अपील किया ।कार्यक्रम में के एल कवंर प्राचार्य,सी एल घोघरे, चन्द्रभूषण साहू,एमन्त राजपूत, भूपेंद्र श्रीवास, तातू राम साहू,देवेंद्र साहू,कैलाश धनुर्वेद, प्रदीप कुमार साहू पत्रकार उरेन्द्र साहू धनमत नेताम,आभा गंधर्व, वेदलता गोस्वामी, लक्ष्मी यादव, डुमेश्वरी साहू ,उर्मिला साहू सहित संकुल क्षेत्र के सभी ग्रामों से पहुंचे पालक गण और शिक्षक गण सहित अन्य और लोग मौजूद रहे ।

Post Top Ad