गरियाबंद जिला पदाधिकारी का हुआ चुनाव
डॉ हरीश हरित बने जिला अध्यक्ष
राजिम गरियाबंद छत्तीसगढ़ जन चिकित्सा कल्याण समिति के बैनर तले छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सक संघ का बैठक एवं चुनाव राजिम रेस्ट हाउस में संपन्न हुआ
छत्तीसगढ़ मीडिया प्रभारी एवं गरियाबंद जिला पर्यवेक्षक डॉक्टर रमेश कुमार सोनसायटी, की अनुशंसा एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीलेश थावरे की सहमति से छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सक संघ की बॉडी गरियाबंद जिला पदाधिकारीयौ का चुनाव किया गया, जिसमें अध्यक्ष डॉक्टर हरीश हरित फिंगेश्वर उपाध्यक्ष डॉ दिलीप साहू जेंजरा, कोषाध्यक्ष डॉक्टर डाली साहू कोपरा, सचिव डॉक्टर मनोज प्रजापति बासिन, संगठन सचिव डॉ विजेंद्र सोनकर राजिम चुने गए इन सभी पदाधिकारीयौ को, प्रदेश बॉडी की ओर से बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की गई एवं अच्छे कार्य करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई उनके चुने जाने पर , समूचा गरियाबंद जिला के चिकित्सकों में भी हर्ष व्याप्त है और बधाईया मिल रही हैं