नगर पंचायत मगरलोड राम मंदिर शिलान्यास का पर्व धूमधाम से मनाया गया - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Thursday, 6 August 2020

नगर पंचायत मगरलोड राम मंदिर शिलान्यास का पर्व धूमधाम से मनाया गया



पत्रकार कैलाश टांडे मगरलोड
8964081105
धमतरी मगरलोड अयोध्या में भव्य राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम को नगर मे भी बड़े धूमधाम से विभिन्न सामाजिक संगठनों, श्रद्धालु भक्तो के द्वारा रामचरित मानस के सस्वर रामायण पाठ कर हर्षोल्लास से मनाया।सबसे पहले भगवान श्री रामचंद्र जी के चैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर लोग अपनी अपनी श्रद्धा व्यक्त किये ,तत्पश्चात बजरंग मानस परिवार मगरलोड द्वारा भगवान श्री रामचंद्र जी के गुणगान को भजन कीर्तन के माध्यम से प्रस्तुत कर उनके बताये आदर्शो को अपने जीवन मे उतारकर एक सभ्य समाज का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाने की जरुरत बताया । पूर्व पार्षद भवानी यादव ने भी अपने निवास स्थान मे भगवान श्री रामचंद्र जी के शिलान्यास के इस ऐतिहासिक अवसर पर रामायण पाठ करा कर मथुरा नगर को राममय बना दिया और मोहल्ले वासियों ने भी आज के इस अवसर पर अपने अपने घरों में पांच पांच दीपक जलाकर,खुब आतिशबाजी कर दीपावली मनाया और अंत में यादव परिवार द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया ।आज के इस शुभअवसर पर प्रमुख रूप से मानस मर्मज्ञ चुम्मन दर्शना, नेकराम धुव्र, देऊक निषाद, पुनीत साहू, टामेश्वर ठाकुर, दयालु धुव्र,घना पटेल, हरेन्द्र सिन्हा, रविदुबे, हेमलाल सिन्हा ,नारायण पटेल, श्रीचंद यादव, लतखोर धुव्र, अघनु साहू, लोमन यादव, बालाराम साहू, किसुन जगत, जनक यादव, हेमप्रकाश साहू, निखिल यादव, श्रीमति कविता यादव, श्रीमति किरन सिन्हा, श्रीमति किरन साहू, श्रीमति नीरा सिन्हा, श्रीमति पार्वती यादव, कुमारी तृप्ति यादव, कुमारी ममता सिन्हा, कुमारी तन्नु सिन्हा, कुमारी तेजस्वी सिन्हा, कुमारी निशा साहू, सहित अनेक लोग उपस्थित थे नगर पंचायत भैस मुंडी बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा भव्य पूजा अर्चना कर पंचमुखी सिद्ध हनुमान मंदिर भैस मुंडी मैं उपस्थित होकर भगवान श्री रामचंद्र जी की गुणगान पूजा कर अयोध्या मैं राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम को भैंसमुंडी में बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा बड़ी उत्सव से जगह-जगह पटाखा फोड़ कर उत्साह के साथ मंदिरों में फूल माला गांव में नगर पंचायत अलग माहौल देखा गया जिसे नगर पंचायत भैंस मुंडी आम जनता मंदिरों में भीड़ देखा गया भारत में आप पहली बार बीजेपी शासन  अयोध्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिलान्यास किया गया उसी के माध्यम से नगर पंचायत भैंस मुंडी में बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा मिठाई एवं प्रसाद वितरण कर जय जय श्री राम के नारा लगाए बीजेपी के धमतरी जिले का उपाध्यक्ष श्री नरेश सिन्हा भाजपा विजय यदु भाजपा मंडल अध्यक्ष मगरलोड रोहिन मोहन साहू अध्यक्ष युवा मोर्चा मगरलोड सत्रोहन साहू जिला प्रतिनिधि भीखम सेन जिला प्रतिनिधि टीकम साहू अध्यक्ष मार्केटिंग सोसायटी मगरलोड युवान साहू भाजपा महामंत्री मंडल मगरलोड नरेश अग्रवाल पार्षद नगर पंचायत मगरलोड दिनेश साहू पार्षद नगर पंचायत मगरलोड भाजपा वेदम चौहान ओंकार साहू डे राज देवांगन अशोक साहू विष्णु साहू संतोष साहू जगत साहू शिमला ध्रुव रोहित यादव सरपंच बिलोरा जीवन लाल साहू सुरेश जी देव शरण साहू हरि साहू दुष्यंत पटेल सभी बीजेपी कार्यकर्ता मगरलोड एक होकर भगवान श्री रामचंद्र जी का श्री राम मंदिर अयोध्या बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया जय श्री राम

Post Top Ad