ज्ञापन देने के संबंध मे मुलाकात करने वालो में भीम रेजीमेंट पाटन ब्लाक अध्यक्ष ज्ञानेश्वर कुर्रे के नेतृत्व में सैकड़ों साथी मौजूद रहे थे। - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Tuesday, 4 August 2020

ज्ञापन देने के संबंध मे मुलाकात करने वालो में भीम रेजीमेंट पाटन ब्लाक अध्यक्ष ज्ञानेश्वर कुर्रे के नेतृत्व में सैकड़ों साथी मौजूद रहे थे।


ममाननीय मुख्यमंत्री जी के गृह स्थान पाटन मे अंबेडकर भवन और अंबेडकर चौक एवं  बाबा साहेब  भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति स्थापित कराने हेतु,भीम रेजीमेंट पाटन ब्लाक के सभी सदस्यों द्वारा  मुख्यमंत्री जी से किया गया मुलाकात

छत्तीसगढ़ दुर्ग जिला आज का ताजा समाचार पाटन ब्लॉक के भीम रेजीमेंट साथियों द्वारा आज मुख्यमंत्री निवास स्थान पहुंचकर उन्हें अवगत कराते हुए कहा कि विश्व रतन बाबासाहेब आंबेडकर की विश्व पूजनीय  है , लाखों लोगों की आस्था उनसे जुड़ी है जिसे देखते हुए पाटन ब्लाक में उनकी भव्य मूर्ति स्थापित की जाए , और अंबेडकर भवन की सुकृति की जाए, जिस पर समाज अपने विचार विचार और बैठे के संपन्न करा सकें जिससे प्रदेश में बाबा साहब अंबेडकर जी की विचारों को फैलाने में मदद मिले मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने वालों में पाटन ब्लाक अध्यक्ष ज्ञानेश्वर कुर्रे जी  के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जी से मुलाकात की। और माननीय मुख्यमंत्री जी   से गुजारिश की, तत्काल बाबासाहेब आंबेडकर जी और उनकी भवन की स्वीकृति प्रदान की जाए , मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपकर मांगी की गई,
.1बाबासाहेब अंबेडकर जी की भव्य मूर्ति
2. अंबेडकर भवन, और 
3. पाटन मे अंबेडकर चौक 
के ज्ञापन देने के संबंध मे मुलाकात करने वालो में भीम रेजीमेंट पाटन ब्लाक अध्यक्ष ज्ञानेश्वर कुर्रे के नेतृत्व में सैकड़ों साथी मौजूद रहे थे।
जितू सोनवानी जी,सुमित भारती ,राजकुमार बघेल जी, युगल किशोर साहू जी,देवेन्द्र विस्क्र्मा जी, गंगाधर पटेल जी,अतुल ठाकुर जी,सोहन लाल मार्कंडेय जी,मनीष संगडे जी,गुलसन बघेल जी,भास्कर चेलक जी,वेद प्रकाश साहू जी,परास गेंन्डरे, केवल साहू,सेसनरायण साहू,रविन्द्र यादव,विकास साहू,विजय चंदेल जी,  और सभी साथी उपस्तिथि थे।

Post Top Ad