पत्रकार कैलाश टांडे मगरलोड
8964081105
धमतरी मगरलोड आज का ताजा समाचार
नगर पंचायत मगरलोड भैंस मुडी मे फिर फूटा कोरोना बम नगर पंचायत मगरलोड वार्ड 11 के नगर पंचायत कर्मचारी भारत बघेल की कोरोना जांच होने के पश्चात उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है जिसके कारण उनके मुहल्लों को शील किया गया वार्ड के 5 घरों को होम आइसोलेशन में रखा गया है
मगरलोड में दहशत का माहौल देखा गया है कुछ दिन पहले और एक कर्मचारी को पॉजिटिव मिला था अचानक पॉजिटिव आने से नगर पंचायत कार्यालय को सील किया गया है
नगर पंचायत मगरलोड सीएमओ के आदेश से लगातार आसपास घरों एवं दुकानों को एवं कार्यालय को सैनिटाइजर से छिड़काव कराया जा रहा है माहौल को देखते हुए आम जनता एवं नगर वासियों को लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूकता अभियान एवं मास्क पहनकर ही घर से निकले अध्यक्ष मगरलोड नीतू खिलावन साहू नगर सभी वार्ड में जाकर आसपास घरों में साफ सफाई ध्यान में रखते हुए पार्षदों को भी जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है
