ग्रामीणों की जागरुकता से कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए 4 पॉजिटिव की हुई पहचान - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Saturday, 29 August 2020

ग्रामीणों की जागरुकता से कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए 4 पॉजिटिव की हुई पहचान



ग्रामीणों की जागरुकता से कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए 4 पॉजिटिव की हुई पहचान

कैलाश टांडे छत्तीसगढ़

धमतरी, 29 अगस्त 2020। जिले के कुरूद ब्लॉक में  ग्राम भैंसमुंडी  में कोरोना संक्रमित एक युवक के मिलने के बाद जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई है। गांव में एक्टीव सर्विलेंस की टीम तैनात कर कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान के लिए सर्वे किया। कोरोना महामारी को लेकर सावधानियां बरतते हुए ग्रामीणों घरों से निकल कर जांच कराने घंटों लाइन में खड़े रहें।

कोरोनावायरस से संक्रमितों की खोज करने के लिए कंटेंटमेंट एरिया के घरों में डोर-टू-डोर सर्वे कर सर्दी, खांसी, बुखार, बीपी व शुगर के मरीजों की जानकारी जुटायी गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम को एक युवक का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही गांव में मरीज के निवास से लगे आस-पास के घरों व गली को कंटेंटमेंट एरिया घोषित कर दिया गया। गांव में एक्टिव सर्विलेंस के तहत घरों में डोर-टू-डोर सर्वे कर सर्दी, खांसी, बुखार, बीपी व शुगर के मरीजों की जानकारी जुटायी गई है। दो दिन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगभग 285 परिवारों के 50 से अधिक का एंटीजन टेस्ट और लगभग 1492 लोगों की थर्मल स्केनिंग की गई।

सीएचसी कुरुद के बीएमओ डॉ. यू.एस. नवरत्न ने बताया  संक्रमित युवक के संपर्क में आने वाले 15 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन करते हुए सभी का सेम्पेल जांच के लिए भेजा गया है। वहीं गांव में परिवारों के सर्वे  कर सामान्य सर्दी- खांसी के 3 , बीपी 41, 6 अंत: रोगी और शुगर के 15 मरीजों को चिन्हाकंन किया है। कंटेंटमेंट जोन में 8  गर्भवती, 9 शिशुवती, 60 वर्ष  से अधिक उम्र के 170 व 10 वर्ष से अधिक 171 बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी| डॉ. नवरत्न ने बताया कोरोना संक्रमण की जांच के लिए लोगों में जागरुकता आने से संक्रमण को फैलने से नियंत्रण में किया जा सका है । जांच में युवक के संपर्क में आए परिवार के सदस्यों में माता, पिता, भाई व एक नजदीकी दोस्त सहित कुल 4 लोगों में कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

ग्राम में मुनादी करवा कर आम जनता को महामारी से बचने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, सावधानी  बरतने एवं  कोई भी लक्षण नजर आने पर तुरंत जांच कराने की अपील भी की गई। इसके अलावा गांव में दूसरे जिलों व प्रदेश से आने वाले  लोगों की जानकारी ग्राम पंचायत में तत्काल सूचना देने की ग्रामीणों को समझाइश दी गई है।

हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर, नारी के आरएचओ हरिशंकर साहू ने बताया,  सभी जनसमुदाय को कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षात्मक दिशा निर्देश के सबंध में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करने की जानकारियां दी गई। आरएचओ ने बताया संक्रमित युवक गांव-गांव घूमकर किराना समान बेचता है  युवक द्वारा सर्दी व बुखार का लक्षण लगने पर नारी उपस्वास्थ्य में  पहुंच कर एंटीजन टेस्ट करवाया था जिसका  रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सकों के परामर्श पर युवक को धमतरी कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा युवक की कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली गई जिसमें वह 9 लोग संपर्क में आया था| कोरोना वायरस  गाइड लाईन के तहत संक्रमित घर के 50 मीटर के आस-पास एरिया को सेनिटाइज का कार्य ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया है।

एक्टिव सर्विलेंस की टीम बीईईटीओ डी.एस. ठाकुर एवं  बीपीएम रोहित पान्डे के निर्देशानुसार सुबह से शाम तक सर्वे कार्य कर कोरोनावायरस की जानकारी घर-घर से जुटा रहे हैं|  सर्वे कार्य में फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स में प्रमुख रूप से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राजेश भतपहरी, सेक्टर प्रभारी सुपरवाइजर अशोक अंसारी, एएमओ  दिग्विजय सिंह एवं परखंदा सेक्टर के अंतर्गत आने वाले समस्त हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में कार्यरत आरएचओ हरिशंकर साहू, रश्मि साहू, मुकेश पटेल, मंजीता नाग, आरती शर्मा, मीनाक्षी पटेल, कुसुम, अनामिका ठाकुर एवं ग्राम भैसमुंडी के मितानीन अर्चना ,कुन्ती,लक्ष्मी आदि  का विशेष सहयोग मिल रहा है।


Post Top Ad