पत्रकार कैलाश टाडे मगरलोड
8964081105छत्तीसगढ़ धमतरी मगरलोड आज का ताजा समाचार नगर पंचायत मगरलोड भैंस मुंडी
मगरलोड प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण करवाया गया था सुकन्या कुर्रे पति दीपक कुर्रे पुरानी बस्ती वार्ड क्रमांक 11 ठेकादार के लापरवाही से घर हुआ पानी पानी अब जाए तो कहां राकेश कुर्रे ने बताया ऐसे ही मकान ठेकेदार के द्वारा मगरलोड में बहुत मकान बनाया है पर हमारे ही मकान सीपेज क्यों किसको करूं शिकायत क्या एक गरीब व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत मकान बनाया ठेकेदार द्वारा मटेरियल सीमेंट कमी के कारण छत से पानी टपकना सीपेज आना लगभग 6 माह पूर्व मकान बनाया गया था घर में पानी के कारण रहना हुआ मुश्किल शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी ठेकादार द्वारा बनाया मकान भ्रष्टाचार के भेंट चढ गए