मगरलोड तहसीलदार लगातार रेत माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नजर आए - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Friday, 31 July 2020

मगरलोड तहसीलदार लगातार रेत माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नजर आए

पत्रकार कैलाश टॉन्डे छत्तीसगढ़
8964081105
धमतरी मगरलोड  तहसीलदार निवेश कुरेटी ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार नदी के किनारे लगी हुई गांव अवैध रूप से रेती चोरी कर के अधिक मूल्य दाम में बेचा जा रहा है शिकायत लगातार ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा एसडीएम तहसीलदार को  शिकायत लगातार मगरलोड तहसीलदार निवेश कुरेटी के द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई कर ग्राम पंचायत सोंगा हरदी सरगी आसपास के इलाकों में रेती को ड्रम करके रखा जाता है रात को 12:00 से 3:00 बजे नदी में जेसीबी लगाकर  हाईवा लोड कराए जाते हैं जिसकी शिकायत लगातार तहसीलदार मगरलोड को किया जाता है बड़े  नेता एवं जनप्रतिनिधि लीडर रेती ड्रम स्टॉक करके अवैध तरीका से रेती माफिया में निडर पैदा होता है  रात को निकलने में  किसी प्रकार दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता और दिन को छोटे रेती माफिया ने ट्रैक्टर से सफाई करवाया जाता है नदी किनारे लगे हुए गांव में लगा रहता है ट्रैक्टर का बसेरा  अधिकारी कर्मचारी देखतेेेे हुए भाग खड़े हो जाते हैं ट्रैक्टर पकड़े जाने पर ट्रैक्टर ड्राइवर ने अपने मालिक क  दोष दिखाकर फोन लगाया जाता है और मालिक के द्वारा बड़े-बड़ेकांग्रेस नेता के द्वारा गाड़ी को छुड़वायाा जाता है इसको देखते हुए आम जनता भारी आक्रोश देखा गया है देखते हुए   कार्यवाही करने से डरते हैं कांग्रेस राज में रेती माफिया मगरलोड क्षेत्र के आसपास गांव में ड्रम स्टॉक करके रखा जाता है जिसे आज तक कोई अधिकारी कार्यवाही नहीं करते इसको देखते यह पता चलता है रोड किनारे में अवैध रूप रेती डॉप स्टॉक कर के रखा जाता है  ना मालिक का पता अधिकारी कैसे कार्यवाही करें अमलीडी मैं एक बहुत बड़ा रेत का ढेर देखा गयाा है जिसे आज तक अधिकारी कार्यवाही नहींं किया ईटा फैक्ट्री मालिक द्वारा बहुत बड़ा रेत स्टार्ट किया जाता है ईटा की आड़ में बहुत बड़ा रेत का गोरखधंधा चलाया जाता है मोटी रकम के चक्कर में रोड हो रहा है खराब आज तक शासन प्रशासन का नजर नहीं आ रहा है अधिकारी से लेकर रेत माफिया का लिंग है

Post Top Ad