सिंचाई विभाग की लापरवाही से तेंदू भाटा करकरा बांध भ्रष्ट के भेंट चढ़ - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Saturday, 1 August 2020

सिंचाई विभाग की लापरवाही से तेंदू भाटा करकरा बांध भ्रष्ट के भेंट चढ़


पत्रकार कैलाश टांडे छत्तीसगढ़
8964081105

धमतरी मगरलोड  आज का ताजा समाचार पूर्व पार्षद एवं सामाजिक कार्यकर्ता भवानी यादव ने छत्तीसगढ़ रत्न से चर्चा मे बताया कि तेंदुभाठा (करकरा बांध)से आसपास के ग्रामों के खेतों में सिंचाई के लिए नहर से पानी दिया जाता है,लेकिन दो तीन वर्षों से नहर का गेट चोरी हो गया है जिसे किसानों द्वारा लकड़ी डालकर पानी को रोककर सिंचाई किया जाता है, एक ओर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसानों को पर्याप्त सुविधा देने का ढिढोरा पिटा जा रहा है,लेकिन असलियत कुछ और है, किसान भाईयों के द्वारा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने पर पल्ला झाड़ लेते है।भवानी यादव ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि पानी नही गिरने के वजह से किसानो के खेतों में दरार पड़ रहा है जिसे देखते हुए अतिशीघ्र नहर नाली में गेट लगाकर, मरम्मत कार्य कर किसानों के खेतों में पानी दिया जाय 

Post Top Ad