पत्रकार कैलाश टांडे छत्तीसगढ़
8964081105
धमतरी मगरलोड आज दिनांक 21//7/ 2020 ग्राम पंचायत सॉन्ग में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ कारवाही किए गए धमतरी कलेक्टर के निर्देश अनुसार मगरलोड क्षेत्र में रेत माफियाओं ने चोरी कर आसपास के ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में रेत को बड़ी दाम में बेचा जाता है कुरूद एसडीएम के आदेश अनुसार तहसीलदार मगरलोड निवेश कुरेटी ग्राम पंचायत सोंगा सरपंच भूषण लाल साहू बार-बार शिकायत आ रहा था सरपंच के सहयोग से नदी के तट पर अवैध रूप से रेेेत भर रहा था तत्काल तहसीलदार साहब पहुंच कर कारवाही एवं पंचनामा कर ग्राम पंचायत सरपंच ट्रैक्टर ट्राली सहित सुपुर्द गांव में कार्यवाही को देखकर कई ट्रैक्टर संचालक भााग खड़े
सैगा ग्राम पंचायत अवैध रूप से रेत परिवहन करते पाए जाने पर एक ट्रैक्टर ट्राली सहित पकड़ा गया ट्रैक्टर मालिक मेघा का बताया जा रहा है ड्राइवर संतोष कुमार साहू पकड़ कर पूछताछ किया गया बताया मैं ट्रैक्टर में रेती भर के संचालित करता हूं गाड़ी क्रमांक नंबर सीजी 05 जी 6264 जप्त कर प्राथमिक शाला सैगा मैं रखा गया है

वाहन चालक शेष कुमार बगैर गाड़ी नंबर का रेत का संचालन करते पकड़े गए
