नगर पंचायत मगरलोड के वार्ड क्रमांक 11 में रिक्त पार्षद पद के लिए होगा उप निर्वाचन - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Wednesday, 22 July 2020

नगर पंचायत मगरलोड के वार्ड क्रमांक 11 में रिक्त पार्षद पद के लिए होगा उप निर्वाचन


नगर पंचायत मगरलोड के वार्ड क्रमांक 11 में रिक्त पार्षद पद के लिए होगा उप निर्वाचननिर्वाचक नामावली तैयार करने कार्यक्रम जारी

पत्रकार कैलाश टांडे छत्तीसगढ़
8964081105


धमतरी 22 जुलाई 2020/ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार नगरपालिकाओं के आम/उप निर्वाचन के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार/पुनरीक्षित करने कार्यक्रम जारी किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के नगर पंचायत मगरलोड में वार्ड क्रमांक 11 के रिक्त पद के उप निर्वाचन कराया जाएगा।
जारी कार्यक्रम अनुसार प्रथम चरण में रजिस्ट्रीकरण/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति 30 जुलाई तक की जाएगी। इसी तरह प्रारंभिक प्रारूप निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए कर्मचारियों का चयन एवं प्रशिक्षण चार अगस्त तक, भारत निर्वाचन आयोग की एक जनवरी 2020 की स्थिति में तैयार अद्यतन निर्वाचक नामावली जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करने की तिथि पांच अगस्त तक तय की गई है। विधानसभा/लोकसभा की निर्वाचक नामावली को नगरपालिकाओं द्वारा भागों में पृथक कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को आठ अगस्त तक उपलब्ध कराई जाएगी। प्रचलित परिसीमन के आधार पर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्वाचक नामावली को वार्ड अनुसार मार्किंग कर प्रारूप निर्वाचक नामावली 14 अगस्त तक तैयार किया जाएगा। वार्डवार चिन्हित निर्वाचकों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से दर्शित वार्ड के निर्वाचक नामावली के सेक्शन में शिफ्ट किए जाने की तिथि 24 अगस्त तक तय की गई है। वार्डवार निर्वाचक नामावली की चेकलिस्ट (पीडीएफ) 28 अगस्त तक तय किया जाएगा। एक सितंबर तक चेकलिस्ट की जांच कर, त्रुटियों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से सुधार किया जाएगा तथा चेकलिस्ट संशोधन के बाद प्रारूप निर्वाचक नामावली मुद्रण के लिए पीडीएफ निर्वाचन कार्यालय को चार सितंबर तक प्रदाय किया जाएगा।
इसी तरह कार्यक्रम के दूसरे चरण में 09 सितंबर से निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन, दावे तथा आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को निर्वाचक नामावली उपलब्ध कराया जाएगा। दावे-आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि 18 सितंबर की दोपहर तीन बजे तक और दावे-आपत्तियों के निपटारे की अंतिम तिथि 23 सितंबर तक तय की गई है। दावा-आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तिथि के संबंध में बताया गया कि निराकरण आदेश पारित होने के पांच दिनों के भीतर अपील करनी होगी। परिवर्धन, संशोधन, विलोपन फार्मों की साॅफ्टवेयर में तीन अक्टूबर तक एंट्री की जाएगी। चेकलिस्ट तैयार कर निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच करवाने तथा हस्ताक्षर के बाद चेकलिस्ट में संशोधन कराने और साॅफ्टवेयर में आवश्यकता अनुसार एंट्री कराने की तिथि सात अक्टूबर तय की गई है। अंतिम निर्वाचक नामावली अनुपूरक सूची का पीडीएफ तैयार कराने एवं मुद्रण के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रदाय करने की तिथि 09 अक्टूबर और निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 12 अक्टूबर तय किया गया है।

Post Top Ad