’खेलो इंडिया लघु केन्द्र’ के तहत 30 जुलाई तक प्रस्ताव आमंत्रित
खेल एवं युवा कल्याण विभाग धमतरी में
पत्रकार कैलाश टांडे
धमतरी 22 जुलाई 2020/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा खेलो इंडिया योजना के तहत खेलों के प्रशिक्षण के लिए ’खेलो इंडिया लघु केन्द्र’ प्रारंभ करने का प्रस्ताव मंगाया गया है। खेल अधिकारी सुश्री सुधा कुमार ने बताया कि खेलो इंडिया लघु केन्द्र एक अशासकीय प्रशिक्षण केन्द्र होगा, जिसमें प्रशिक्षण कार्य करने वाले प्रशिक्षक को भारत सरकार से प्राप्त होने वाले अनुदान से वित्तीय सहायता प्रदाय की जाएगी। बताया गया है कि ऐसे खिलाड़ी, जिसने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय फेडरेशन के जरिए आयोजित प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बना हो अथवा राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में पद प्राप्त किया है अथवा आॅल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कियाहै अथवा सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप में राज्य की ओर से भाग लिया है तथा उसकी उम्र 40 वर्ष तक की हो, वह इस प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षक के रूप में चयन के लिए पात्र होगा। खिलाड़ियों के खेल उपलब्धियों के आधार पर उसे मिलने वाला मानदेय निर्धारित किया जाएगा, जो प्रतिवर्ष तीन लाख से अधिक नहीं होगा। इसके अलावा ऐसे संघ/संस्था जो पिछले पांच वर्षों से खेलों के प्रोत्साहन के लिए कार्य कर रहे हैं, उन संगठनों को भी इस योजना के तहत प्रशिक्षण केन्द्र संचालन के लिए अनुदान प्राप्त हो सकता है।
जिले के ऐसे इच्छुक खिलाड़ी, जो प्रशिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं देना चाहते हैं, वे निर्धारित प्रपत्र में आवेदन रूद्री स्थित खेल अधिकारी कार्यालय में आगामी 30 जुलाई की शाम चार बजे तक जमा कर सकते हैं अथवा अपना पंजीयन भारतीय खेल प्राधिकरण के http://nsrs.kheloindia.gov.