पत्रकार कैलाश टांडे
धमतरी मगरलोड 29/7/2020 नगर पंचायत मगरलोड शासन प्रशासन का उल्लंघन 6:00 बजने के बावजूद भी मगरलोड में खुला रहता है दुकान कोरोनावायरस का नहीं है कोई डर नगर पंचायत मगरलोड अधिकारी पड़ा है सुस्त कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है आम जनता बेधड़क रोड में घूम रहे हैं व्यापारियों को नहीं है कोई खौफ जिला कलेक्टर धमतरी के आदेश का खुला उल्लंघन मगरलोड नगर पंचायत 6 बजे के बाद भी खुला रहता है दुकान है छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल के आदेश अनुसार छत्तीसगढ़ के सभी कलेक्टर को 6:00 बजे के बाद बंद का आदेश देने के बावजूद भी मुख्यमंत्री का आदेश का खुला उल्लंघन धमतरी जिला के अंतर्गत विकासखंड मगरलोड एवं नगर पंचायत व्यापारियों में नहीं है कोई डर सभी दुकान निडर होकर खुला रहता है नगर पंचायत कार्यवाही करने में सुस्त