मगरलोड तहसील कार्यालय के द्वारा आरबीसी 6-4 के तहत मकान क्षतिग्रस्त होने पर तहसीलदार द्वारा सहायता राशि दिया गया
धमतरी मगरलोड
छत्तीसगढ़ राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6 क्रंमाक 4 के परिशिष्ट एक (5) में दिये गये प्रावधानों के तहत अतिवृष्टि से आंशिक मकान क्षति होने के कारण वित्तीय वर्ष 2024-2025 में नगर पंचायत- मगरलोड भैसमुन्डी निवासी वार्ड क्रमांक 14 सोनू पटेल वार्ड क्रमांक 13 छेरकू निषाद का मकान बरसात में क्षतिग्रस्त हो गया था जिसका स्थल निरीक्षण पटवारी प्रतिवेदन के आधार पर 4000-4000 रूपये की स्वीकृति पूर्व पार्षद भवानी यादव के प्रयास से हुआ। हितग्राहियों को तहसील कार्यालय में पूर्व पार्षद भवानी यादव एवं कर्मचारियों के द्वारा बैंक आफ बड़ौदा का चेक प्रदान किया गया ।