धमतरी पुलिस थाना मगरलोड की त्वरित कार्यवाही-जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर की गई वैधानिक कार्यवाही* ▪️ *पेण्ड्रा जंगल में जुआ खेलते 03 जुआरी रंगेहाथ गिरफ्तार-नगदी,मोबाइल व मोटर साइकिल सहित 74,000/-रूपये का माल जप्त* - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Thursday, 17 July 2025

धमतरी पुलिस थाना मगरलोड की त्वरित कार्यवाही-जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर की गई वैधानिक कार्यवाही* ▪️ *पेण्ड्रा जंगल में जुआ खेलते 03 जुआरी रंगेहाथ गिरफ्तार-नगदी,मोबाइल व मोटर साइकिल सहित 74,000/-रूपये का माल जप्त*

 ▪️ धमतरी पुलिस थाना मगरलोड की त्वरित कार्यवाही-जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर की गई वैधानिक कार्यवाही

▪️ *पेण्ड्रा जंगल में जुआ खेलते 03 जुआरी रंगेहाथ गिरफ्तार-नगदी,मोबाइल व मोटर साइकिल सहित 74,000/-रूपये का माल जप्त






सक्षिप्त विवरण: थाना मगरलोड पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पेण्ड्रा जंगल बेलोरा जलाशय के पास कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्तों से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं। सूचना की तस्दीक एवं त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना मगरलोड स्टाफ द्वारा मौके पर दबिश दी गई, जहां भावेश जैन पिता नेमीचंद उम्र 40 वर्ष निवासी शांति कॉलोनी धमतरी एवं वेंकटेश्वर कदम पिता तात्या कदम उम्र 36 वर्ष, निवासी संजय नगर कुरूद एवं राकेश गौरंगे पिता कंगलू राम उम्र 21 वर्ष निवासी कोकड़ी तीनों जुआरी काट पत्ती नामक जुआ खेलते पाए गए।


जुआरियों के कब्जे से निम्न सामग्री जप्त की गई-

▪️नगद राशि-14,500/-रूपये

▪️मोबाइल फोन- 03 नग, अनुमानित कीमत 4,500/-रूपये

▪️मोटरसाइकिल- 03 नग, अनुमानित कीमत 55,000/-रूपये

कुल जप्ती रकम 74,000/-रूपये

▪️52 पत्ती ताश 01 बंडल


उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना मगरलोड में अपराध क्रमांक 103/25 धारा 3(2) जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर विधि अनुसार कार्यवाही की गई है।


*जुआरियों का नाम*-: *(01)* भावेश जैन पिता नेमीचंद उम्र 40 वर्ष निवासी शांति कॉलोनी, थाना सिटी कोतवाली धमतरी,जिला धमतरी (छ.ग.) 

*(03)* वेंकटेश्वर कदम पिता तात्या कदम उम्र 36 वर्ष, निवासी संजय नगर कुरूद,थाना कुरूद, जिला धमतरी (छ.ग.)

*(02)* राकेश गौरंगे पिता कंगलूराम उम्र 21 वर्ष निवासी कोकड़ी, थाना कुरूद, जिला धमतरी(छ.ग.)

Post Top Ad