श्री राम लला दर्शन योजना के तहत मगरलोड जनपद से 28 श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए हुए रवाना
मगरलोड,
श्री राम लला के दर्शन हेतु छत्तीसगढ़ शासन की "श्री राम लला दर्शन योजना" के अंतर्गत मगरलोड जनपद क्षेत्र से आज 28 श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या धाम के लिए रवाना किया गया।
जनपद पंचायत मगरलोड के अध्यक्ष वीरेन्द्र साहू एवं उपाध्यक्ष खिलेस साहू ने श्रद्धालुओं को तिलक लगाकर, माला पहनाकर एवं हरी झंडी दिखाकर अयोध्या धाम के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की यह योजना जनआस्था को सम्मान देने वाली है। श्रद्धालुजन निःशुल्क अयोध्या जाकर श्रीराम लला के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने सभी यात्रियों के सुखद एवं मंगलमय यात्रा की कामना की।
जनपद उपाध्यक्ष श्री खिलेस साहू ने भी यात्रियों को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि धार्मिक पर्यटन से समाज में सद्भाव और एकता की भावना मजबूत होती है।
इस दौरान जनपद पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक और परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।