मगरलोड भारतीय जनता पार्टी का 45 वां स्थापना दिवस बुथ क्रमांक 63 मथुरा नगर रंगमंच मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डांक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र में माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
*भारतीय जनता पार्टी का 45 वां स्थापना दिवस बुथ क्रमांक 63 मथुरा नगर रंगमंच मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डांक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र में माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । स्थापना दिवस पर प्रकाश डालते हुए श्रीमती कविता यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की नंबर वन पार्टी और कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और निरंतर जनता से संपर्क मे रहकर कार्य करना पहली प्राथमिकता है। इस अवसर पर महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती कविता यादव,बुथ अध्यक्ष निर्मल साहू, जिला कार्यकारिणी सदस्य भवानी यादव,वार्ड पार्षद श्रीमती विराजो साहू, जयतु साहू,भागी पटेल, शत्रुघ्न पटेल, नारायण पटेल,थनवार यादव,चैतु निषाद,चुम्मन ध्रुव,धनेष पटेल, तुलेश्वर ध्रुव,यवन निषाद, सुशीला जैन,कामिन निषाद,सुकमत यादव,कमला निषाद, शीतल पटेल, उर्मिला निषाद,नरबदिय ध्रुव,बुधन्तीन पटेल, प्रमिला निषाद, देव कुंवर ध्रुव,देवतींन निषाद, कौशल्या निषाद सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।*