बुड़ेनी नवनिर्वाचित सरपंच खेमू साहू ने लिया शपथ - chhattisgarhkaratan

chhattisgarhkaratan

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ रत्न

Home Top Ad

Post Top Ad

Popular Posts

Tuesday, 4 March 2025

बुड़ेनी नवनिर्वाचित सरपंच खेमू साहू ने लिया शपथ

 

बुड़ेनी नवनिर्वाचित सरपंच खेमू साहू ने लिया शपथ 



बुड़ेनी नवनिर्वाचित सरपंच खेमू साहू ने लिया शपथ 
धमतरी मगरलोड़ ।। ग्राम बुड़ेनी नवनिर्वाचित सरपंच खेमू साहू और 13 पंचो ने ग्राम पंचायत भवन में शपथ लिया साथ ही सरपंच खेमू साहू  ने ग्राम के विकास को आगे बढ़ाने कि बात कही साथ ही सचिव रामचंद साहू ग्राम पंचायत बुडेनी वरिष्ठ नागरिक गण कार्यकर्ता मौजूद थे।  
बुड़ेनी में नवनिर्वाचित सरपंच खेमू साहू एवं पंचो ने शपथ ली


ग्राम पंचायत बुडेनी के पंचायत भवन के सभाहाल में हुए इस समारोह में नवनिर्वाचित सरपंच खेमू साहू के साथ 13 पंचों ने भी शपथ ग्रहण किया। जिसमें पंच संजय देवांगन, ओमकुमारी निषाद, रत्ना साहू, बिना धुव्र, तिलक निषाद, खेमीन निषाद, घासी राम साहू, बिंदा निषाद, भीष्म पितामह जोशी, महेश देवांगन, ओमबाई निषाद, पुष्पा निषाद, और जागेश्वरी निषाद शामिल थे। सरपंच खेमू ने ग्राम के विकास को आगे बढ़ाने पर जोर दिया, जबकि सचिव रामचंद साहू और वरिष्ठ नागरिक समेत अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

Post Top Ad