"ग्राम पंचायत पिताईबन्द में नव निर्वाचित सरपंच गोदावरी बंजारे ने शपथ ग्रहण के साथ लिया पदभार"
पत्रकार रजनीश परमार
गरियाबंद राजिम पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार त्रिस्तरीय आम पंचायत निर्वाचन 2025 सम्पन्न होने पश्चात आज 03 मार्च को ग्राम पंचायत भवन पिताईबन्द में प्रथम सम्मेलन शपथ ग्रहण एवं पदभार ग्रहण का आयोजन सचिव ओमप्रकाश डहरिया द्वारा किया गया।सचिव डहरिया द्वारा सरपंच गोदावरी बंजारे एवं सभी पंचो को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।तत्पश्चात नवनिर्वाचित सरपंच गोदावरी बंजारे एवं सभी पंचगण को पद की गरिमा बनाये रखने एवं गोपनीयता की शपथ ईश्वर को साक्षी मानकर करवाया।शपथ पश्चात सचिव डहरिया द्वारा सरपंच को सील मुहर प्रदान कर पदभार ग्रहण कराया गया। साथ ही 08 मार्च को आयोजित उपसरपंच निर्वाचन कार्यक्रम का सूचना सह आमंत्रण पत्र सरपंच एवं पंचों को दिया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नवनिर्वाचित सरपंच गोदावरी बंजारे ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबके आशीर्वाद से सरपंच बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है उनके लिए मैं समस्त ग्रामवासियों को धन्यवाद ज्ञापित करती हूँ मैं अपने ग्राम पंचायत में मूलभूत सुविधा जिसमे शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, राशन रोजगार के अवसर को आप सभी के प्रयास से मिलजुलकर पूरा करेंगे एवं अपने ग्राम पंचायत पिताईबन्द अग्रणी पंचायत के रूप में विकसित करेंगे।शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम नवनिर्वाचित सरपंच गोदावरी बंजारे, निर्वतमान सरपंच पूनम बंजारे,सरपंच प्रतिनिधि सहदेव बंजारे, भूतपूर्व सरपंच सुबेलाल ध्रुव,गायत्री भागवत यदु,सेवा निवृत्त शिक्षक चोवा राम बंजारे,नन्दु यदु,नवनिर्वाचित पंच गण टुकेश नागरची,प्रभा राकेश बंजारे,शेखर बंजारे,भूलू राम बघेल,रामहीन तिहारु भारती,जगदीश यदु,अनसुइया परस राम बया,दानेश यदु,शान्ति तुलसी यदु,रुचि खुमान यदु,बसंती पोषण ध्रुव, लक्ष्मी व्यास नारायण पुर्व पंच राजाराम निषाद,रमेश बंजारे,पीली बाई घनश्याम बंजारे,अवध बंजारे सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।